News

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे रोहित और जायसवाल

मुंबई की टीम ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश के साथ मौजूद है

रोहित और जायसवाल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में खेले थे  AFP/Getty Images

भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे क्योंकि चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे भी शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।

Loading ...

मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने PTI से बात करते हुए कहा," रोहित, जायसवाल, दुबे और रहाणे शुरू के दो मैचों में मुंबई की टीम में शामिल नहीं रहेंगे क्योंकि चयन समिति युवा टीम के साथ जाने वाली है। यशस्वी को फ़िलहाल पेट की तकलीफ़ है और वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। हमने सोचा कि युवाओं को मौक़ा देना चाहिए। लेकिन जैसे ही वह सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, उन्हें टीम में जगह मिलेगी।"

पाटिल ने आगे कहा," लेकिन पहले दो मैचों में हम युवाओं के साथ प्रयोग करना चाहते हैं।"

50 ओवर के इस टूर्नामेंट के एलीट डिवीज़न के मैचों का आयोजन 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में खेला जाएगा और उसके बाद बेंगलुरु के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में 12 से 18 जनवरी तक नॉकआउट मुक़ाबले खेले जाएंगे।

मुंबई की टीम ग्रुप सी में पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश के साथ मौजूद है। 24 दिसंबर को टूर्नामेंट के पहले दिन मुंबई का सामना सिक्किम से होगा।

Rohit SharmaYashasvi JaiswalSuryakumar YadavIndia