News

रोहित शर्मा ने मुंबई की ख़राब होती हवा पर जताई चिंता

हवा की ख़राब गुणवत्ता को देखते हुए बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में मैच के दौरान होने वाली आतिशबाज़ी पर रोक लगा दी है

21 अक्तूबर 2023, मुंबई  LightRocket via Getty Images

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई की ख़राब होती हवा पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि भारत का भविष्य 'बिना इन ख़तरों के डर' के रह सके।

Loading ...

रोहित ने मुंबई में होने वाले श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच से पहले कहा, "एक आदर्श दुनिया में आप ऐसी परिस्थितियों को नहीं चाहते हैं। मुझे पता है कि ज़िम्मेदार लोग इससे निपटने के उपाय कर रहे होंगे। यह आदर्श स्थिति नहीं हैं। हमें अपने भविष्य की पीढ़ियों के बारे में सोचना होगा।

इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने भी मुंबई की वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे।

रूट ने कहा था, "मैंने कभी भी ऐसी परिस्थितियों में नहीं खेला है। मैं इससे अधिक गर्मी में खेला हूं, लेकिन यहां पर आपको लग रहा है कि आप सांस भी नहीं ले सकते। आप मैदान पर जाते हो और आपका जुराब जल्दी भींग जाता है और आपको सांस लेने में दिक्कत होती है। यह बहुत कठिन था, लेकिन भारत में आपको ऐसी परिस्थितियों में खेलना होता है।"

हवा की ख़राब गुणवत्ता को देखते हुए बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में मैच के दौरान होने वाली आतिशबाज़ी पर रोक लगा दी है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "बोर्ड पर्यावरणीय मामलों पर बहुत ही संवेदनशील है। हम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई में मैचों के दौरान पटाखों के उपयोग पर रोक लगाते हैं। हम फ़ैंस और खिलाड़ियों की स्वास्थ्य चिंताओं के लिए गंभीर हैं।"

दीप : रोहित का इम्पैक्ट ऐसा है कि कोहली भी बल्लेबाज़ी का मज़ा ले रहे हैं और 49वां शतक आने वाला है

मुंबई में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के 33वें मुक़ाबले भारत vs श्रीलंका का प्रीव्यू दीप दासगुप्ता के साथ

मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट ने मुंबई की ख़राब होती वायु गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे और स्वतः संज्ञान लिया था। मुंबई को अभी भारत बनाम श्रीलंका और सेमीफ़ाइनल मैच को लेकर कुल तीन मैचों की मेज़बानी और करना है।

Rohit SharmaJoe RootSri LankaIndiaEnglandIndia vs Sri LankaICC Cricket World Cup