ICC ODI रैंकिंग में रोहित ने गिल को पछाड़ा, बाबर पहले स्थान पर काबिज़
कोहली रैंकिंग में चौथे स्थान पर बने हुए हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ICC की ताज़ा ODI रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए अपने जोड़ीदार और भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान शुभमन गिल को पछाड़ दिया है। रोहित ICC की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि बाबर आज़म अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं।
रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में दो अर्धशतकों के साथ कुल 157 रन बनाए थे। उनके अलावा इस श्रृंखला में कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं लगा पाया था। इसके परिणामस्वरूप रोहित अब रैंकिंग में 765 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रृंखला से पहले गिल 782 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ थे।
हालांकि गिल रोहित से बहुत अधिक पीछे नहीं हैं। गिल को रैंकिंग में सिर्फ़ एक स्थान का ही नुक़सान हुआ है और वह इस समय 763 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। लेकिन रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद बाबर और दूसरे स्थान पर मौजूद रोहित के बीच बहुत बड़ा फ़ासला है। बाबर के पास 824 रेटिंग अंक हैं।
विराट कोहली के लिए भी श्रीलंका का दौरा कुछ ख़ास नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग में कोई परिवर्तन नहीं आया है। वह अभी भी 746 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि उनके रेटिंग अंकों में छह अंकों का नुक़सान ज़रूर हुआ है।
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पतुम निसंका ने भी भारत के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू वनडे श्रृंखला में 101 रन बनाए थे और उन्हें भी एक स्थान का फ़ायदा हुआ है। निसंका अब 708 रेटिंग अंकों के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
सभी प्रारूपों में ICC की पूर्ण रैंकिंग आप यहां देख सकते हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.