कम अनुभवी टीम के साथ जीतकर गौरान्वित हैं रोहित लेकिन बल्लेबाज़ों से अधिक अपेक्षा
भारतीय कप्तान ने कहा कि युवा खिलाड़ी समय के साथ सीखेंगे, उन्हें कुछ समय और आज़ादी देने की ज़रूरत

भारतीय टीम ने विशाखापटनम में इंग्लैंड पर 107 रनों की जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में बराबरी कर ली, लेकिन बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया और दूसरी पारी में दबाव में शुभमन गिल ने शतक लगाया, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह एक युवा टीम है जो अनुभव के साथ सीखेगी।
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "विकेट वास्तव में बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा था। यहीं पर, अगर मुझे कुछ कहना है तो बहुत सारे बल्लेबाज़ों ने शुरुआत की, लेकिन बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हो सके, और वह कुछ ऐसा है जिस पर हमें वास्तव में गौर करने की ज़रूरत है।"
"लेकिन, फिर से यह कहने के बाद मैं समझता हूं कि वे बहुत युवा हैं और वे मैच के इस रूप में बहुत नए हैं। तो ज़ाहिर है, इसमें हमें कुछ समय लगेगा। हमारी ओर से उन्हें आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण है और यह जीत ज़ाहिर है उन्हें बहुत आत्मविश्वास देगी और आगे जाकर खुलकर खेलने की आज़ादी देगी।"
रोहित इंग्लैंड की इनफ़ॉर्म टीम के ख़िलाफ़ अनुभवहीन टीम के साथ मैच जीतकर गौरान्वित हैं।
उन्होंने कहा, "एक युवा टीम के साथ यह टेस्ट जीतने पर गर्व है। उस जैसी टीम के ख़िलाफ़ आना, जिसने पहला टेस्ट मैच जीता और इसके बाद दूसरे टेस्ट में हमारा इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत सकारात्मक है।"
"जैसा कि मैंने कहा, इस प्रारूप में हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। तो निश्चित तौर पर सही होने में कुछ समय लगेगा और यह समय आपको देना भी होगा और यह ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम चेंजिंग रूम में लगातार बात कर रहे हैं कि वे जाएं और बिना किसी दबाव के खुलकर खेलें।"
सीमित टेस्ट अनुभव वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित के सलामी जोड़ीदार जायसवाल भी हैं। अपने छठे टेस्ट में 22 वर्षीय जायसवाल ने पहले टेस्ट में अपनी 80 रन की पारी के बाद अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया और इसे दोहरे शतक में बदल दिया। रोहित ने 209 रन की पारी को "असाधारण पारी" बताया और कहा कि जायसवाल हर मौक़े का फ़ायदा उठाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा "वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। वह बहुत आगे जाएंगे। वह बस अभी टीम में आए हैं और अभी वह हर मौक़े का फ़ायदा उठाना चाहते हैं।"
"वह असाधारण पारी थी, जो उसने पहले दिन खेली थी। जैसा कि मैंने कहा, अभी लंबा रास्ता तय करना है। उनके पास हमारी टीम को देने के लिए बहुत कुछ है और मुझे उम्मीद है कि वह काफ़ी विनम्र रहेंगे और टीम के लिए जो ज़रूरी है उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.