News

रोहित शर्मा : मोहम्मद शमी की वापसी उनकी योग्यता का सबूत है

रोहित ने शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा की भी खुलकर तारीफ़ की

रोहित शर्मा की तेज़ शुरुआत ने एक बड़े स्कोर की आधारशिला रख दी थी  Getty Images

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने साउथ अफ़्रीका के नए गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ ऐसा प्रहार किया था कि पहले दस ओवर में भारत के स्कोरबोर्ड पर लगे हुए 91 रन जितना पूरी साउथ अफ़्रीकी टीम मिलकर भी नहीं बना पाई।

Loading ...

आक्रामक शैली की शुरुआत रोहित की बल्लेबाज़ी से हुई जब उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेलते हुए पांचवें ओवर में ही भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। भारत ने पारी की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे जो कि कोलकाता की पिच के लिए पर्याप्त स्कोर था। हालांकि मैच के बाद रोहित ने कहा कि वह पहले ही इस रणनीति के साथ बल्लेबाज़ी करने नहीं गए थे।

रोहित ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमने ऐसी चर्चा नहीं की थी। गिल और मैं काफ़ी समय से ऐसी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और हमने अधिकतर समय ऐसी ही पारियां खेली हैं। अगर विकेट अच्छी है तो हम उसी तरह की क्रिकेट खेलने जाएंगे जैसा हम खेलते हैं और अब कुछ हमारे पक्ष में जाता है।"

वास्तव में सब कुछ भारत के पक्ष में ही गया। विराट कोहली ने वनडे में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की और श्रेयस अय्यर के साथ उनकी 134 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत एक अच्छा टोटल खड़ा कर पाया।

रोहित ने कहा, "अगर मैं पिछले तीन मैचों की तुलना करूं तो परिस्थितियों को देखते हुए हमने इस मैच में बेहतर खेला। इंगलैंड के ख़िलाफ़ हमने तीन विकेट जल्दी खो दिए और श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी हमने पहले ओवर में विकेट गंवा दिया। आज भी पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल नहीं थी और ऐसी स्थिति में आपको कोहली जैसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत होती है। इस दौरान अय्यर की पारी को भी नहीं भुलाया जा सकता।"

अय्यर के अलावा रोहित ने मोहम्मद शमी की भी तारीफ़ की। पहले चार मैच ना खेलने के बावजूद शमी इस विश्व को में भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।

रोहित ने कहा, "शमी पहले कुछ मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की है वह उनका माइंडसेट और उनकी क्वालिटी को दर्शाता है। अय्यर के साथ भी वही स्थिति है, वह पहले उस लय में नहीं थे लेकिन पिछले दो मैच में जिस तरह से उन्होंने वापसी की है वह उनकी क्लास को दर्शाता है।"

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में रवींद्र जाडेजा भारतीय टीम में एकल ऑलराउंडर का रोल अदा कर रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम का बेड़ा पार लगाने के बाद श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उन्होंने भारतीय पारी को फ़िनिश किया, जिसमें साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पांच विकेट भी शामिल हैं। जाडेजा भारतीय टीम के लिए अब तक इस विश्व कप में 14 विकेट झटक चुके हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान भी सुनिश्चित कर लिया है।

रोहित ने कहा, "जाडेजा ने टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें हमेशा आलोचना का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन उन्होंने आज वैसा ही प्रदर्शन किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्हें पता है कि टीम उनसे कैसी अपेक्षा रखती है।"

Rohit SharmaShubman GillIndia vs South AfricaICC Cricket World Cup