News

रोहित शर्मा ही होंगे टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान

BCCI के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है

पिछले टी20 विश्व कप में भी रोहित ही भारत के कप्तान थे  PTI

जून के पहले हफ़्ते से वेस्टइंडीज़ और USA में होने जा रहे 2024 टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसकी पुष्टि ख़ुद BCCI के सचिव जय शाह ने राजकोट में आयोजित एक इवेंट में मीडिया से चर्चा के दौरान की।

Loading ...

यह दूसरी बार होगा जब रोहित टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित 2022 के टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान थे और सेमीफ़ाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

रोहित ने इसके बाद 2023 में एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि इसी साल की शुरुआत में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में वापसी की। चयनकर्ताओं का यह फ़ैसला इस बात के संकेत दे चुका था कि आगामी टी20 विश्व कप में रोहित भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम किए जाने के आयोजन में शिरकत करने पहुंचे शाह ने कहा, "एक वर्ष के बाद उनका (रोहित) टी20आई प्रारूप में वापसी करने से ही यह समझा जा सकता कि वह निश्चित तौर पर आगामी विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।"

पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम को हार मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टी20आई श्रृंखला और साउथ अफ़्रीका में हुई टी20आई श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20आई प्रारूप में वापसी करने के बाद रोहित पहले दो मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने नाबाद 121 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित का पांचवां शतक था।

Rohit SharmaIndiaICC Men's T20 World Cup