रणजी ट्रॉफ़ी : मुंबई के अंतिम मुक़ाबले के लिए रोहित, जायसवाल और अय्यर टीम में नहीं
अंगकृष रघुवंशी, अथर्व अंकोलेकर और सूर्यांश शेडगे इस सीज़न के अंतिम लीग मैच से पहले दल के साथ वापस जुड़ चुके हैं

अगले महीने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के चलते रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफ़ी में मुंबई का अंतिम मुक़ाबला नहीं खेल सकते हैं। 30 जनवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड में विराट कोहली और केएल राहुल खेलने जा रहे हैं, जबकि मुंबई के ये तीनों खिलाड़ी पिछले राउंड में ही खेल चुके थे।
रोहित और जायसवाल ने जम्मू और कश्मीर के ख़िलाफ़ इस सीज़न का अपना पहला रणजी मैच खेला था जबकि अय्यर ने इस घरेलू सीज़न के अधिकतर मैच खेले, जिसमें दो सफ़ेद गेंद के टूर्नामेंट भी शामिल थे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ 6 फ़रवरी से नागपुर में शुरू होने वाली है।
रोहित और जायसवाल ने मुंबई के लिए पिछले मैच में पारी की शुरुआत की थी। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में ख़राब प्रदर्शन के बाद BCCI ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के दिशानिर्देश जारी किए थे। ख़ासकर बल्लेबाज़ी को, जिनके ख़राब प्रदर्शन के चलते भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा था।
बल्लेबाज़ों में रोहित का प्रदर्शन बेहद ख़राब था और उन्होंने 15 टेस्ट पारियों में 10.93 की औसत से सिर्फ़ 164 रन बनाए थे, जबकि मुंबई के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए भी वह सिर्फ़ तीन और 28 रनों की पारी ही खेल पाए थे। वहीं जायसवाल के लिए टेस्ट सीज़न बेहतर था लेकिन वह भी पिछले रणजी मैच में सिर्फ़ चार और 26 रन ही बना पाए।
दूसरी तरफ़ अय्यर इस रणजी सीज़न मुंबई के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने सात पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए हैं। हाल ही में खेली गई विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भी उन्होंने दो नाबाद शतक लगाए थे, जबकि सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मुंबई को मिली ख़िताबी जीत वाले टूर्नामेंट में उन्होंने 188.52 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए।
इसके अलावा मुंबई टीम को ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी कमी खलेगी, जो जम्मू-कश्मीर के ख़िलाफ़ हुए मैच के तुरंत बाद भारतीय T20 टीम से जुड़ गए हैं। इस मैच के लिए मुंबई टीम में बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी, ऑलराउंडर अथर्व अंकोलेकर और सूर्यांश हेगड़े की वापसी हो रही है। रोहित और जायसवाल के ना होने के कारण रघुवंशी और आयुष म्हात्रे की युवा जोड़ी ओपनिंग कर सकती है।
मुंबई फ़िलहाल अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है और उन्हें नॉकआउट में जगह बनाने के लिए मेघालय के ख़िलाफ़ मैच हर हाल में जीतना ज़रूरी है।
मुंबई दल
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डियास, श्रेयस गौरव, अथर्व अंकोलेकर
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.