News

खाता खोलने पर होंगी RR और KKR की नज़रें

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में हो सकती है रनों की बारिश

Sanju Samson ने इंपैक्ट सब के रूप में जड़ा था अर्धशतक  Associated Press

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों को IPL 2025 में अपने पहले मैचों में हार मिली है। गुवाहाटी में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी और दोनों ही सीज़न की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। गुवाहाटी RR का दूसरा घरेलू मैदान पर है और इस पर इस सीज़न का ये पहला मैच होगा। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच रिपोर्ट और संभावित 12 क्या हो सकती है।

Loading ...

टीम न्यूज़/संभावित XII

सीज़न के पहले मैच में KKR के बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसे सही अंत तक नहीं ले जा सके थे। पिछले मैच में फ़्लॉप रहने वाले क्विंटन डी कॉक और आंद्रे रसल से वापसी की उम्मीद KKR को रहेगी। हालांकि, सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जैसी फ़ॉर्म दिखाई थी वह टीम के लिए राहत की बात है। स्पेंसर जॉनसन का डेब्यू अच्छा नहीं रहा था। यदि अनरिख़ नॉर्ख़िये पूरी तरह फ़िट हुए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित): 1 सुनील नारायण*, 2 क्विंटन डिकॉक* (विकेटकीपर), 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसल*, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 अनरिख़ नॉर्खिये*, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा

RR के लिए सीज़न का पहला मैच काफ़ी मिला-जुला रहा। पहले गेंदबाज़ी करते हुए उनके ख़िलाफ़ 286 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने बना दिए थे। हालांकि, जवाब में उन्होंने भी 242 रन बना लिए थे। इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाज़ी भी इस सीज़न काफ़ी तगड़ी है। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में संजू सैमसन का शानदार अर्धशतक और ध्रुव जुरेल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने टीम को आत्मविश्वास दिया होगा। हालांकि, गेंदबाज़ी में काफ़ी सुधार की आवश्यकता होगी। RR फ़िलहाल बदलाव करने के बारे में नहीं सोचना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स (संभावित): यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, फज़लहक फ़ारुकी, शुभम दुबे, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, संजू सैमसन

पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी की पिच को बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी आसान माना जाता है। यहां टी-20 क्रिकेट में अक्सर टीमें 200 का आंकड़ा पार करती रही हैं। ऐसे में इस मैच में ख़ूब रन बनने की उम्मीद है। हालांकि, स्पिनर्स इस मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं।

इस मैच का आंकड़ों में प्रीव्यू हमने पहले ही किया है जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

Rajasthan RoyalsKolkata Knight RidersIndian Premier League