जयपुर में RR का पलड़ा भारी, क्या MI ख़त्म कर पाएगी जीत का सूखा?
IPL 2025 RR और MI के बीच होने वाले मैच से जुड़े ज़रूरी टीम अपडेट, प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

IPL 2025 में जब राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे, तो मुक़ाबला सिर्फ़ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि इतिहास और वर्तमान के टकराव का होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक की भिड़ंत में MI मामूली बढ़त बनाए हुए है। दोनों टीमों की भिड़ंत में MI को 15 जीत और RR को 14 जीत मिली है। लेकिन जयपुर की पिच पर हालात कुछ और कहानी कहते हैं। यहां RR का दबदबा साफ़ झलकता है। मुंबई के ख़िलाफ़ आठ मुक़ाबलों में RR को यहां छह जीत मिली है। सबसे अहम बात यह है कि 2012 के बाद से जयपुर में MI को हर बार खाली हाथ लौटना पड़ा है। राजस्थान ने यहां लगातार चार मुक़ाबले जीते हैं और इस रिकॉर्ड के दम पर वो एक बार फिर MI को पटखनी देने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
RR vs MI - कैसी होगी पिच?
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस सीज़न में बल्लेबाज़ों का गढ़ बन चुका है। पिछले मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने यहां गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ 210 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल किया था। उस मैच के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। IPL 2024 के बाद से अब तक इस मैदान पर कुल आठ मुक़ाबले खेले गए हैं, जिनमें पांच बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। औसतन पहली पारी का स्कोर 187/5 रहा है, जो बताता है कि यहां रन रेट तेज़ रहता है (9.35)। अब तक यहां 200+ का स्कोर दो बार बना है, और सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 210 रनों का रहा है। इस दौरान यहां तेज़ गेंदबाज़ों का औसत 40.4 और स्पिन गेंदबाज़ों का औसत 51.6 रहा है।
RR vs MI - टीम न्यूज़
मुंबई इंडियंस
MI की टीम में पिछले मैच में एक बदलाव हुआ था। मिचेल सैंटनर उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह पर कॉर्बिन बॉश को जगह दी गई थी। इस मैच में अगर सैंटनर उपलब्ध भी होते हैं तो MI को उनके चयन के बारे में काफ़ी सोचना होगा, क्योंकि बॉश ने अपने पहले मैच में बल्ले और गेंद से काफ़ी प्रभावित किया था। हालांकि सैंटनर के आने से मुंबई का स्पिन अटैक काफ़ी मज़बूत होगा।
संभावित XII - रोहित शर्मा, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर/कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन इस मैच के लिए उपबल्ध नहीं हैं। RR की टीम शायद अपने बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बदलाव न करे। वह एक बड़ी जीत के बाद इस मैच में आ रहे हैं। अगर वह कोई बदलाव करना चाहें तो युद्धवीर सिंह की जगह फिर से तुषार देशपांडे को टीम में ला सकते हैं। युद्धवीर का प्रदर्शन पिछले मैचों में कुछ ख़ास नहीं रहा है।
संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, शुभम दुबे, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे/युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.