चोटिल अनरिख़ नॉर्खिये चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर, कॉर्बिन बॉश को जगह
क्वेना मफ़ाका को बनाया गया ट्रैवलिंग रिज़र्व, दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए रवाना

साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को चोटिल तेज़ गेंदबाज़ अनरिख़ नॉर्खिए की जगह चैंपियंस ट्रॉफ़ी दल में जगह दी गई है। उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हालिया चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ की टीम में भी शामिल किया गया है, जिसमें तीसरी टीम न्यूज़ीलैंड है।
30 साल के बॉश ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू किया था। इससे बाद उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया और नाबाद 84 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी लिए।
a
उन्होंने हाल ही में SA20 के दौरान शानदार गेंदबाज़ी करते हुए आठ मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट लिए और अपनी टीम MI केपटाउन को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
युवा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफ़ाका को भी साउथ अफ़्रीकी टीम में ट्रैवलिंग रिज़र्व के रूप में जोड़ा गया है। ये दोनों खिलाड़ी, सलामी बल्लेबाज़ टोनी डिजॉर्जी के साथ रविवार को कराची के लिए रवाना हो गए।
ग़ौरतलब है कि साउथ अफ़्रीकी टीम अपने तेज़ गेंदबाज़ों की चोट की समस्या से जूझ रही है। नॉर्खिए के अलावा जेराल्ड कोएत्ज़ी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और लिज़ाड विलियम्स भी चोटिल हैं।
वहीं पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर यासिर अराफ़ात को साउथ अफ़्रीकी दल ने सलाहकार के रूप में त्रिकोणीय सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम से जोड़ा है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.