Features

आंकड़े : हेनरिक क्लासेन ने 174 रन की पारी खेल लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

डेविड मिलर भी हुए पार्टी में शामिल, ऐडम ज़ैम्पा के लिए बुरा दिन

हेनरिक क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबको दांतो तले उंगली दबाने पर मज़बूर कर दिया  AFP/Getty Images

174 - हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सेंचुरियन में 174 का स्कोर खड़ा किया, जो कि वनडे में नंबर पांच या उससे नीचे आने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। वह कपिल देव के नाबाद 175 रनों के रिकॉर्ड से बस 1 रन पीछे रह गए, जो कि उन्होंने 1983 विश्व कप के दौरान ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ लगाया था।

Loading ...

1 - यह 25 ओवर के बाद क्रीज़ पर आए किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम था, जब उन्होने 2015 में वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध नाबाद 162 रन बनाए थे। पिछले साल नीदरलैंड्स के विरूद्ध जॉस बटलर ने भी नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी।

14.47 - क्लासेन और डेविड मिलर के बीच 14.47 के रन रेट से साझेदारी हुई। यह 200 से ऊपर की साझेदारी में सबसे तेज़ है। पिछला रिकॉर्ड ओएन मॉर्गन और बटलर के नाम था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध 2019 में 10.03 के रन रेट से 204 रनों की साझेदारी की थी।

113 - ऐडम ज़ैम्पा ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 113 रन दिए, जो कि अब वनडे में सबसे महंगा स्पेल है। ज़ैम्पा ने मिक लुईस के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2006 के जोहैनसबर्ग वनडे में साउथ अफ़्रीका के विरूद्ध 113 रन दिए थे।

173 - अंतिम 10 ओवरों में साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने 173 रन बनाए, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले नीदरलैंड्स के विरूद्ध इंग्लैंड ने पिछले साल अंतिम 10 ओवरों में 164 रन बनाए थे।

7 - क्लासेन और मिलर के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई, जो कि ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पांचवें या उससे नीचे के विकेट के लिए पहली दोहरी शतकीय साझेदारी है। यह वनडे में पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

20 - इस पारी के दौरान साउथ अफ़्रीका ने 20 छक्के लगाए और 2015 मुंबई में भारत के ख़िलाफ़ लगाए गए 20 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी की।

7 - साउथ अफ़्रीका के नाम अब वनडे में सात बार 400 से अधिक रनों को खड़ा करने का विश्व रिकॉर्ड है, उन्होंने भारत के छह बार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Heinrich KlaasenSouth AfricaAustraliaSouth Africa vs AustraliaAustralia tour of South Africa

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टीशन हैं