तेम्बा बवूमा के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में आया खिंचाव
मैच में बवूमा के आगे खेलने पर संशय बरकरार

भारत के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र के दौरान साउथ अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया, जिसके चलते उनके मैच में आगे खेलने पर संशय की स्थिति पनप गई है। क्रिकेट साउथ अफ़्रीका के एक बयान के अनुसार मैच में बवूमा के खेलने पर कोई फ़ैसला उनके रोज़ाना मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा।
मार्को यानसन की गेंद पर जब विराट कोहली ने कवर ड्राइव खेला, तब बवूमा मिड ऑफ़ पर फ़ील्डिंग कर रहे थे। बवूमा ने गेंद को चेज़ किया लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन से पहले ही रुक गई। हालांकि इसी दौरान बवूमा दर्द से कराह उठे और उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। ऐसा प्रतीत होता है कि साउथ अफ़्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर, जो कि अपनी अंतिम सीरीज़ भी खेल रहे हैं, बवूमा की अनुपस्थिति में वह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
विश्व कप सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली हार के बाद बवूमा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 10 नवंबर को खेले गए साउथ अफ़्रीका के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच के दौरान बवूमा को यह चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सेमीफ़ाइनल मैच खेला और 49 मिनट तक बल्लेबाज़ी भी की। भारत में उनका स्कैन नहीं हुआ, लेकिन रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुज़रने के बाद सेमीफ़ाइनल में खेलने के लिए उन्हें फ़िट घोषित कर दिया गया। साउथ अफ़्रीका वह मैच तीन विकेट से हार गया था।
इसके बाद बवूमा भारत के ख़िलाफ़ टी20 और वनडे सीरीज़ में अपने राष्ट्रीय दल का हिस्सा नहीं रहे। हालांकि उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि वह मानसिक तौर पर काफ़ी तरोताज़ा महसूस कर रहे हैं और दिन के खेल के पहले 90 मिनट तक उन्होंने मैदान पर अपनी प्रभावी मौजूदगी दर्ज कराई। अगर बवूमा बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए तो साउथ अफ़्रीका के पास पूरे मैच में एक खिलाड़ी कम होगा क्योंकि बाहरी चोट के चलते बवूमा को किसी अन्य खिलाड़ी के साथ रिप्लेस नहीं किया जा सकता। दूसरे टेस्ट में भी बवूमा के खेलने को लेकर चिंता बनी रहेगी।
फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.