153 पर चार विकेट और 153 पर पूरी भारतीय टीम ढेर
गेंद दर गेंद कॉमेंट्री से जानते हैं कैसे गिरे भारतीय टीम के विकेट

केपटाउन में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ़्रीका को 55 रनों पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी लेकिन इन सांसों को लुंगी एनगिडी के तीन विकेट सहित मेडन ओवर ने अटका दिया। भारत का स्कोर एक समय 153 रन पर चार विकेट था और यह टीम इसी स्कोर पर पवेलियन पहुंच चुकी थी। यकीन मानिए पहले दिन का खेल ख़त्म भी नहीं हुआ था और 20 विकेट गिर चुके थे। तो चलिए देखते हैं गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के द्वारा कि ऐसा कैसे मुमकिन हो गया।
33.1 : एनगिडी, के एल राहुल को, आउट
चलिए मिल गया है विकेट, पांचवें स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, अपर कट करने गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथों में समा गई
33.2 : एनगिडी, जाडेजा को, कोई रन नहीं
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया कवर पर
33.3 : एनगिडी, जाडेजा को, आउट
एक और विकेट आ गया है यहां पर, राउंड द विकेट थे, चौथे स्टंप पर अंदर आती बैक ऑफ लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन ग्लव्स पर लगी गेंद और स्लिप पर लपके गए हैं
33.4 : एनगिडी, बुमराह को, कोई रन नहीं
ऑफ स्टंप के करीब गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया
33.5 : एनगिडी, बुमराह को, आउट
एक और विकेट, चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डिफेंस करने का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में चली गई है, तीन विकेट भारत के बहुत जल्दी गिर गए हैं
33.6 : एनगिडी, सिराज को, कोई रन नहीं
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया है
34.1 : रबाडा, कोहली को, कोई रन नहीं
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, गेंदबाज के ऊपर से ड्राइव लगाने का प्रयास लेकिन संपर्क नहीं
34.2 : रबाडा, कोहली को, आउट
चलिए विराट भी हो गए हैं आउट, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा और दूसरी स्लिप ने आसानी से लपक लिया है कैच, केवल सात गेंद के अंदर भारत ने चार विकेट गंवा दिए हैं
34.3 : रबाडा, पी कृष्णा को, कोई रन नहीं
पांचवें स्टंप पर फुलर, बैकवर्ड प्वाइंट पर धकेला है आसानी से
34.4 : रबाडा, पी कृष्णा को, आउट
एक ओर विकेट यानि इस बार रन आउट हो गए हैं, यह हो क्या रहा है, ऑफ स्टंप के करीब फुलर, ऑन साइड पर रोका था, सिराज रन के लिए भाग निकले और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो और आउट हुए सिराज
34.5 : रबाडा, पी कृष्णा को, आउट
एक और विकेट, ऐसा कोलैप्स मैंने आज तक नहीं देखा, 153 पर चार विकेट थे और 153 रन पर ही भारतीय टीम ऑलआउट हो गई है, पता नहीं कैसे इस पर विश्वास किया जाए, चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस का प्रयास था लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा और स्लिप में लपके गए हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.