रेटिंग्स : आख़िरी मैच में सुपरमैन बने सूर्यकुमार
भारत को मिली 106 रन से जीत, 1-1 की बराबरी पर रही तीन मैच की टी20 सीरीज़, कुलदीप के नाम पांच विकेट

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (100) के शतक और यशस्वी जायसवाल (60) के अर्धशतक की वजह से भारतीय टीम ने यह मैच 106 रनों से जीत लिया है। इस जीत में योगदान कुलदीप यादव (5 विकेट) का भी रहा है, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैच की सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर छोड़ दिया है।
क्या सही क्या ग़लत?
सबसे पहले ग़लत की बात करते हैं। शुभमन गिल की फ़ॉर्म इस मैच में भी उनसे दूर ही रही है। वह नौ रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस बीच तिलक वर्मा (0) भी आउट हो गए।
अच्छा यह रहा कि साउथ अफ़्रीका की तेज़ पिचों पर भी अब टर्न होने लगा है, जिसकी वजह से पहले केशव महाराज को दो विकेट मिले और इसके बाद कुलदीप यादव भी पांच विकेट लेने में क़ामयाब हो गए।
रेटिंग्स ( 1 से 10, 10 सर्वाधिक)
यशस्वी जायसवाल, 6 : क़माल की बल्लेबाज़ी कैसी होती है यह यशस्वी ने इस मैच में करके दिखाया है। हर गेंदबाज़ पर आक्रमण का नज़रिया लेने की वजह से साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ बैकफ़ुट पर चले गए थे।
शुभमन गिल, 5 : शुभमन गिल चाहते तो इस पारी को बहुत आगे बढ़ा सकते थे, लेकिन टी20आई का मुक़ाबला ऐसा रहता है कि इसमें हर क़दम देखना पड़ता है। यहां पर शुभमन ग़लती कर बैठे। ऑन साइड पर खेलने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
सूर्यकुमार यादव, 10 : उछाल वाली विकेट पर कैसे बल्लेबाज़ी की जाती है यह सूर्यकुमार ही जानते हैं। ऑफ़ स्टंप पर ओवर पिच गेंद को कैसे डीप मिडविकेट विकेट पर भेज दिया जाता है यह सूर्यकुमार ही जानते हैं। पांचवें स्टंप पर वाइड यॉर्कर पर शॉर्ट थर्ड मैन रहते हुए बाउंड्री निकाल ली जाती है यह भी सूर्यकुमार ही जानते हैं। यहां पर बस कलाईयों का खेल था।
रिंकू सिंह, 4 : रिंकू ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका बल्ला शांत नहीं रखा जा सकता है। आज भी ऐसा ही दिख रहा था, लेकिन एक ग़लत समय पर आउट हुए, ऐसा होता भी है क्योंकि हर बल्लेबाज़ हर समय पर रन नहीं बना सकता है।
जितेश शर्मा, 4 : जितेश की पारी के बारे में अगर बात की जाए तो उनका वह इन साइड आउट शॉट कमाल का था। हालांकि वह एक ऐसे बल्लेबाज़ भी रहे जिनको टी20आई में हिट विकेट पर याद किया जाएगा।
रवींद्र जाडेजा, 7 : जाडेजा बल्लेबाज़ी में तो कमाल नहीं कर सके, लेकिन जैसा कि डेल स्टेन ने एक समय कॉमेंट्री में कहा था कि जोहैनेसबर्ग की पिच पर उछाल भी है और अब यहां पर टर्न होने लगा है। इसका फ़ायदा जाडेजा के दो विकेटों पर देखने को भी मिला है।
अर्शदीप सिंह, 5 : बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन शफ़ल करके मारना चाहते थे, धीमी गति की यह गेंद थी डीप स्क्वायर लेग पर लपके गए। इसका मतलब है कि अर्शदीप ने गेंदबाज़ी में अपनी पकड़ को बनाए रखा।
कुलदीप यादव , 10 : उछाल भरी पिच पर अगर टर्न मिलने लग जाए तो नतीज़ा यही है जो आज कुलदीप के आंकड़ें बता रहे हैं, यानि 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट। उन्होंने अपनी गुगली, लेग स्पिन का अच्छे से इस्तेमाल किया और बल्लेबाज़ इसमें फंसते चले गए।
मुकेश कुमार, 6 : मुकेश ने दिखा दिया है कि वह 2.0 मोहम्मद शमी हैं। पहले लगातार उन्होंने बाहर की ओर गेंद की लेकिन एक ही अंदर आती गेंद पर उन्होंने मैथ्यू ब्रीत्ज़के को बोल्ड कर के दिखा दिया।
मोहम्मद सिराज, 6 : सिराज पूरे वनडे विश्व कप में अपनी लय से जूझते दिखे थे लेकिन रीज़ा को किए गए उनके पहले दो ओवर लाज़वाब थे। पहले ओवर में रीज़ा उनकी गेंद को छू तक नहीं पाए थे जिसकी वजह से यह ओवर मेडन हुआ और रीज़ा पर रन बनाने का दबाव बन गया।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.