News

नेट्स में अभ्यास के दौरान शार्दुल ठाकुर के कंधे पर लगी चोट

हालांकि चोट की गंभीरता का अभी तक पता नहीं लग पाया है

शार्दुल ने पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया था  Associated Press

भारत के गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेट्स में बल्लेबाज़ी अभ्यास के दौरान कंधे पर चोट लग गई। इस चोट की गंभीरता का अभी तक पता नहीं लग पाया है और संभवतः उनका स्कैन भी हो सकता है।

Loading ...

चोट लगने के बाद शार्दुल बहुत दर्द में दिखें और उन्होंने इसके बाद नेट्स में गेंदबाज़ी नहीं की। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ी करना जारी रखा। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा।

इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में आने वाले शार्दुल पहले खिलाड़ी थे। बाएं हाथ के कंधे पर उन्हें यह चोट तब लगी, जब भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ़ उन्हें थ्रोडाउन पर अभ्यास करा रहा था। इसके बाद शार्दुल दर्द से कराहने लगे। अभ्यास के बाद फ़िजियो ने चोट की बर्फ़ की सिकाई की।

बॉक्सिंग डे टेस्ट तीन दिन में ही ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने सेंचुरियन में यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा था।पहले टेस्ट में शार्दुल ने 24 और 2 का स्कोर बनाया था, वहीं गेंदबाज़ी में 19-2-101-1 के आंकड़े दर्ज किए थे।

Shardul ThakurSouth AfricaSouth Africa vs IndiaIndia tour of South Africa