वनडे में दूसरे सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने विलियमसन
साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

150 - मैथ्यू ब्रिट्ज़के ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ लाहौर में 150 रन बनाये। वनडे डेब्यू में यह किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। उन्होंने डेसमंड हेन्स के 47 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। 1978 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 148 रन बनाये थे।
ब्रिट्ज़के चौथे ऐसे साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू पर शतक लगाया है। कॉलिन इनग्राम, तेम्बा बवुमा और रेज़ा हेंड्रिक्स ने भी अपने वनडे डेब्यू पर शतक लगाया था।
7000 - केन विलियमसन अब दूसरे सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में 159 पारी लिए। पहले स्थान पर हाशिम अमला हैं। उन्होंने 150 पारियों में 7000 के आंकड़े को पार किया था।
305 - न्यूज़ीलैंड ने इस मैच में 305 रनों के बड़े स्कोर का पीछा किया। घरेलू धरती के बाहर यह उनका दूसरा सबसे बड़ा चेज़ है।
यह बहुदेशीय टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च सफल रन चेज़ भी है। इससे पहले विदेशी धरती पर उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य का पीछा साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ही 2015 के विश्व कप में किया था।
5 - साउथ अफ़्रीका को ODI में लगातार 5वीं हार मिली। इससे पहले, उन्होंने घर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 3-0 से सीरीज़ गंवाई थी और फिर अबू धाबी में आयरलैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी ODI में हार का सामना किया। यह इस फ़ॉर्मेट में उनकी तीसरी सबसे बड़ी हार का सिलसिला है। इससे पहले वे 1994 और 2004 में लगातार दस मैच हार चुके हैं।
187 - इस मैच में डेवन कॉन्वे और केन विलियमसन के बीच 187 रनों की साझेदारी हुई। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।
इसके अलावा यह न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
133* - विलियमसन की नाबाद 133 रन की पारी, 300 से अधिक के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। रॉस टेलर के द्वारा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 181 रन की पारी इस मामले में पहले स्थान पर है।
विलियमसन को अपना शतक पूरा करने के लिए 72 गेंदों का सामना किया, जो वनडे में उनका दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 2011 में 69 गेंदों में शतक पूरा किया था।
5 - टॉम लैथम ऐसे पांचवें कीवी बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार शून्य का स्कोर बनाया हो। वह शीर्ष सात में बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार तीन वनडे पारियों में शून्य पर आउट होने वाले न्यूज़ीलैंड के पहले बल्लेबाज़ भी हैं।
एक विकेटकीपर के तौर पर लाथम 13 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के द्वारा यह दूसरा सबसे ज़्यादा है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.