News

इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ियों को ILT20 और SA20 से मिल रहे हैं आकर्षक ऑफ़र

जो रूट को पार्ल रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है

पार्ल रॉयल्‍स के लिए खेलते दिखेंगे जो रूट  BCCI

इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ियों को 2025 की शुरुआत में होने वाले ILT20 और SA20 लीग में शामिल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। भारत दौरे के कारण इन खिलाड़ियों ने इन दोनों लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा नहीं लिया था। शुक्रवार को जो रूट को पार्ल रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है और ESPCcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक कई अन्य टेस्ट खिलाड़ियों में भी फ़्रैंचाइज़‍ियों ने दिलचस्पी दिखाई है।

Loading ...

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 ओवर विश्व कप के बाद से कोई सीमित ओवर अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स को MI केपटाउन ने एक बड़ा ऑफ़र दिया है। स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने के लिए ख़ुद को फ़िट रखने का पूरा प्रयास किया था और उसी कारण से उन्होंने टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया था। उसके बाद से सफे़द गेंद की क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में सार्वजनिक रूप से स्टोक्स ने कुछ नहीं कहा है।

इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने पिछले साल स्वीकार किया था कि दुबई कैपिटल्स द्वारा मार्क वुड को एक आकर्षक ऑफ़र दिया गया था। इसी कारण से ECB ने खिलाड़ियों को बहु-वर्षीय केंद्रीय अनुबंध देने के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया था। स्टोक्स का केंद्रीय अनुबंध सितंबर के अंत में समाप्त होने वाला है। उन्होंने पिछले साल ECB द्वारा किए गए तीन साल के अनुबंध को ठुकरा दिया था।

हालांकि इंग्लैंड को अगले साल की शुरुआत में भारत में टी20 और वनडे सीरीज़ खेलनी है। अक्तूबर में पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज़ खेलने इंग्लैंड जाएगी और उसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम इंग्लैंड को दौरा करेगी। लेकिन यह दोनों टेस्ट सीरीज़ क्रिसमस से पहले पहले खत्म हो जाएंगे। इसका मतलब है कि जो खिलाड़ी अगले साल की शुरुआत में जिन खिलााड़ियों के भारत दौरे पर नहीं जाना पड़ेगा, वे ILT20 या SA20 में पूरा सीज़न खेल सकते हैं।

स्टोक्स की ही तरह, अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि रूट चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड की योजनाओं में शामिल हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने 2019 के बाद से कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इसलिए उन्हें भारत में 6 फ़रवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अगर शामिल भी किया जाता है तो वह अधिकांस समय के लिए SA20 में हिस्सा ले सकते हैं।

संयुक्त अरब अमीरात और साउथ अफ़्रीका में दो लीगों को भारतीय निवेशकों का समर्थन प्राप्त है और उन्होंने पिछले दो वर्षों में विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षक वेतन देकर फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट के परिदृश्य को काफ़ी हद तक बदल दिया है।

पिछले हफ़्ते टेस्ट डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ को पहले ही ILT20 में गल्फ जायंट्स ने रिटेन कर लिया है और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने भी उनमें दिलचस्पी दिखाई थी। जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप की तरह स्मिथ का भी इंग्लैंड की सफे़द गेंद की टीम में जगह बनाने का इरादा है, लेकिन अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो वह वह फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।

रूट 2023 IPLमें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। उनके वैश्विक क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वे 2024 में एलिमिनेटर तक पहुंचने के बाद SA20 के दौरान "उनके (रूट) अनुभव, उनके व्यक्तित्व, उनके दिमाग़ और साथ ही मैदान पर उनके प्रदर्शन" का उपयोग करेंगे।

संगकारा ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि जो रूट कितने शानदार खिलाड़ी हैं, और उन्हें रॉयल्स में वापस पाकर हमें काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में जिन भी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, उन सभी के लिए उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही उन्होंने ख़ुद को अपनी गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण क्षमताओं के साथ एक मूल्यवान ऑलराउंडर साबित किया है।"

Joe RootBen StokesRob KeyKumar SangakkaraEngland

मैट रॉलर ESPNcricinfo असिस्‍टेंट एडिटर हैं।