News

SA20 : घर से ख़‍िताब का बचाव करने उतरेगी सनराइज़र्स

सुपरस्‍पोर्ट पार्क में एलिमिनेटर और दूसरा क्‍वाल‍िफ़ायर होगा, फ़ाइनल वांडरर्स में

9 जनवरी से खेला जाएगा टूर्नामेंट  SA 20

दो बार की SA20 चैंपियन सनराइज़र्स ईस्‍टर्न केप इस सीज़न अपने ख़‍िताब का बचाव करने की शुरुआत अपने घर पोर्ट एलिज़ाबेथ से करेगी। पोर्ट एलिज़ाबेथ में पहला क्‍वाल‍िफ़ायर भी आयोजित होगा। फ़ाइनल जोहैनेसबर्ग के वांडरर्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Loading ...

वांडरर्स में SA20 के पहले सीज़न का फ़ाइनल खेला गया था, जबकि दूसरे सीज़न का फ़ाइनल न्‍यूलैंड्स में हुआ था। वापस जोहैनेसबर्ग में फ़ाइनल कराने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह इस स्‍टेडियम की क्षमता की वजह से हो सकता है। वांडरर्स साउथ अफ़्रीका का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, जहां पर 30 हजार से अधिक लोग बैठ सकते हैं।

सुपरस्‍पोर्ट पार्क में एलिमिनेटर और दूसरा क्‍वाल‍िफ़ायर होगा, यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार है जब प्‍लेऑफ़ के मैच सेंचुरियन में हो रहे हैं। डरबन के किंग्‍समीड और पार्ल के बोलंड पार्क ही ऐसे दो मैदान हैं जिन्‍हें अभी तक बड़े मैच नहीं मिले हैं।

SA20 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी जहां पहला मैच सनराइज़र्स और MI केपटाउन के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट दूसरे सीज़न के प्रारूप में ही होगा। प्‍लेऑफ़ से पहले सभी टीम एक दूसरे के ख़‍िलाफ़ पहले घर में और बाद में मेहमान बनकर खेलेंगी। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच होंगे।

The SA20 टीमें लगभग पूरी हो चुकी हैं, छह टीमों में से प्रत्येक ने पहले से ही अपने रोस्टर में 14 से 17 खिलाड़ियों को सुरक्षित कर लिया है, जो कि अधिकतम 19 से कुछ ही कम है। शेष खिलाड़ियों का फै़सला 1 अक्‍तूबर को नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।

South AfricaSA20

फ़ि‍रदौस मूंडा ESPNcricinfo में साउथ अफ़्रीका की संवाददाता हैं।