News

सईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर, PCB ने की पुष्टि

अयूब को साउथ अफ़्रीका दौरे पर टखने में चोट लग गई थी

Saim Ayub केपटाउन टेस्ट में फ़ील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे  Gallo Images/Getty Images

जनवरी में साउथ अफ़्रीका दौरे पर चोटिल हुए सईम अयूब चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। वह अभी भी चोट से उबर रहे हैं और उनके कम से कम पांच सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहने की पुष्टि हो गई है। 9 मार्च तक चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद पाकिस्तान के न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी अयूब की उपलब्धता निश्चित नहीं है।

Loading ...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने बयान में कहा कि अयूब अपने दाएं टखने के फ़्रैक्चर से अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। वह अभी इंग्लैंड में हैं और चोट से पूरी तरह से उबरने तक वह इंग्लैंड में ही रहेंगे और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ केपटाउन टेस्ट में फ़ील्डिंग के दौरान लगी चोट के समय से वह कम से कम 10 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

अयूब को स्ट्रेचर पर फ़ील्ड से बाहर ले जाना पड़ा था। रायन रिकल्टन के बल्लेबाज़ी के दौरान गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप के पास से गई थी और अयूब ने गेंद का पीछा करते हुए आमेर जमाल के साथ थर्ड सीमारेखा की ओर दौड़ लगाई थी। हालांकि इस दौरान अयूब का संतुलन बिगड़ गया और उनका टखना मुड़ गया।

सीमारेखा के बाहर काफ़ी देर तक उपचार के बावजूद अयूब टखने को ज़मीन पर नहीं रख पा रहे थे जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल बूथ में बैसाखियों के साथ देखा गया।

PCB ने पहले कहा था कि अयूब छह सप्ताह में चोट से उबर जाएंगे जिसके चलते उनके चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने की उम्मीद जगी थी। पिछला सप्ताह टूर्नामेंट के लिए चयनित पाकिस्तान के दल में अयूब का नाम नहीं था।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के एक सप्ताह बाद पाकिस्तान को आठ सफ़ेद गेंद मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है जिसमें पांच T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। यह दौरा 16 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगा। जबकि 8 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आग़ाज़ हो जाएगा।

Saim AyubPakistanICC Champions Trophy

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं।