IPL 2025 से हटाया गया सलाइवा के इस्तेमाल पर लगा बैन
अधिकतर कप्तानों ने माना कि सलाइवा पर लगे बैन से गेंदबाज़ों को रिवर्स स्विंग हासिल करने में हो रही दिक्कत

IPL 2025 में गेंदबाज़ों को गेंद पर सलाइवा (लार) लगाने की अनुमति दी जाएगी। यह निर्णय IPL ने तब लिया जब IPL की अधिकांश फ्रेंचाइज़ी के कप्तानों ने टूर्नामेंट BCCI मुख्यालय में हुई बैठक में इस बदलाव के पक्ष में अपनी राय दी।
ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि बैठक में कई कप्तानों ने सहमति व्यक्त की कि सलाइवा पर लगे प्रतिबंध से गेंदबाज़ों को ख़ासकर रिवर्स स्विंग में मदद नहीं मिल पा रही थी, जो सफेद गेंद क्रिकेट में, खासकर वनडे मैचों में, जहां दो नई गेंदें इस्तेमाल की जाती हैं, बहुत दुर्लभ हो गया है।
सलाइवा से गेंद को चमकाने पर प्रतिबंध सबसे पहले मई 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान अस्थायी उपाय के रूप में लागू किया गया था। सितंबर 2022 में, ICC ने इस प्रतिबंध को स्थायी बना दिया था।
हाल ही में, भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने ICC से सलाइवा लगाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील की थी। शमी ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में जीत के बाद पत्रकारों से कहा था, "हम कोशिश कर रहे हैं [रिवर्स स्विंग लाने की], लेकिन गेंद पर सलाइवा लगाने की अनुमति नहीं है। हम बार-बार यह अपील करते हैं कि हमें सलाइवा लगाने की अनुमति दी जाए ताकि हम रिवर्स स्विंग को खेल में वापस ला सकें और यह रोमांचक हो जाए।"
उन्हें वर्नोन फ़िलेंडर और टिम साउदी जैसे दो पूर्व अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ों का भी समर्थन मिला था।
साउथी ने ESPNcricinfo के मैच डे पर कहा था, "यह एक नियम था जो कोविड के दौरान लागू किया गया था जब वायरस दुनिया भर में फैल रहा था, लेकिन मैं समझता हूं कि एक गेंदबाज़ के रूप में, आपको थोड़ा सा फायदा चाहिए।"
"हम देख रहे हैं कि खेल जिस दिशा में जा रहा है, वहां टीमें 362 और अधिकतर बार 300 से अधिक का स्कोर बना रही हैं। मुझे लगता है कि गेंदबाज़ों के पक्ष में कुछ होना चाहिए, और चाहे वह थोड़ा सा सलाइवा हो, तो हां, मुझे नहीं लगता कि उन्हें वह वापस लाने में कोई दिक्कत होनी चाहिए।"
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.