News

MCG में कॉन्‍सटास के डेब्‍यू की पुष्टि, हेड का होगा फ़‍िटनेस टेस्‍ट

टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बनेंगे कॉन्‍सटास, जबकि हेड को हल्‍का ख‍िंचाव, कोच को उम्‍मीद वह खेलेंगे

Sam Konstas MCG में करेंगे डेब्‍यू  AFP via Getty Images

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में सैम कॉन्‍सटास ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू करेंगे जबकि ट्रेविस हेड को फ़‍िटनेस टेस्‍ट से गुजरना होगा क्‍योंकि उनको जांघ में हल्‍के खिंचाव की शिकायत है लेकिन कोच ऐंड्रयू मक्‍डॉनल्‍ड को उम्‍मीद है कि यह स्‍टार बायें हाथ का बल्‍लेबाज़ खेलने के लिए फ़‍िट होगा।

Loading ...

कॉन्‍सटास 19 साल और 85 दिन में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक केवल इयान क्रैग, मौजूदा कप्‍तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही उनसे कम उम्र में डेब्‍यू किया है।

मक्‍डॉनल्‍ड ने मंगलवार को प्रशिक्षण के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाडे ने उसी सुबह कॉन्‍सटास को अच्छी ख़बर दी, लेकिन उन्होंने कहा कि बाक़ी एकादश की पुष्टि क्रिसमस के दिन होगी जब कमिंस अपना प्री-मैच प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे।

मक्‍डॉनल्ड ने कहा, "हमने गर्मियों की शुरुआत में ही कहा था कि हम पीछे नहीं हटेंगे और उम्र कोई बाधा नहीं होगी। और उसके पास शॉट्स की एक सीरीज़ है, उसमें विरोधियों पर दबाव बनाने की क्षमता है और वह मिले मौक़े का फ़ायदा उठाता है। हम वास्तव में उसके लिए उत्साहित हैं।"

हेड की फ़‍िटनेस को लेकर चिंताएं वास्तविक हैं क्योंकि वह स्पष्ट रूप से 100% नहीं हैं। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते समय हेड को बहुत मामूली जांघ में खिंचाव का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण नहीं किया।

हेड ने मंगलवार को नेट्स में थोड़ी दौड़ लगाई और क्षेत्ररक्षण किया, लेकिन सोमवार को वैकल्पिक सत्र में उन्‍होंने कुछ नहीं किया।

मक्‍डॉनल्‍ड ने कहा, "फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। क्या उसे आधिकारिक तौर पर हटा दिया गया है? मुझे यकीन नहीं है। मैंने वहां उसके प्रशिक्षण सत्र का बैक-एंड नहीं देखा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह खेलेगा।"

"मुझे लगता है कि वह हाथ में बल्ला लेकर अच्छे लग रहे थे, इसलिए जाहिर तौर पर कौशल अच्छे क्रम में हैं। हां, यह देखना होगा कि इसके साथ क्या जोखिम जुड़ा है। उन्हें जांघ में थोड़ा ख‍िंचाव था।"

"लेकिन मेरी ओर से कोई चिंता नहीं है। वह दौड़ने में सक्षम है, इसलिए मुझे लगता है कि मैच के समय तक वह पूरी तरह फ़‍िट हो जाएंगे।"

Sam KonstasTravis HeadAndrew McDonaldAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of Australia

ऐलेक्‍स मैल्‍कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।