News

समित द्रविड़ को पहली बार मिली भारतीय अंडर-19 टीम में जगह

सोहम पटवर्धन को लाल गेंद तो मोहम्मद अमान को सफ़ेद गेंद का कप्तान बनाया गया

समित द्रविड़ फ़िलहाल महाराजा कप में खेल रहे हैं  Maharaja T20

ऑलराउंडर समित द्रविड़ को भारतीय अंडर-19 टीम में पहली बार जगह मिली है। वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सितंबर और अक्तूबर में मल्टी-फ़ॉर्मैट घरेलू सीरीज़ खेलते नज़र आएंगे। उत्तर प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मोहम्मद अमान को 50 ओवर टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश को सोहम पटवर्धन चार दिन के मैचों के कप्तान होंगे।

Loading ...

राहुल द्रविड़ के बेटे समित फ़िलहाल कर्नाटक के महाराज T20 ट्रॉफ़ी मैसूरू वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं।

द्रविड़ ने 114 के स्ट्राइक रेट से इस सीज़न 82 रन बनाए हैं, हालांकि उन्हें अपनी मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी को दिखाने का मौक़ा नहीं मिला है। अब मैसूरू वॉरियर्स को सेमीफ़ाइनल मैच खेलना है।

इंडिया अंडर-19 टीम पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को तीन 50 ओवर मैच खेलेगी। इसके बाद टीम दो चार-दिवसीय मैचों के लिए चेन्नई रवाना होगी, जहां पर 30 सितंबर और सात अक्तूबर को मैच शुरु होंगे।

50-ओवर मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 दल


मोहम्मद अमान (कप्तान), रूद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युधजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान

चार-दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 दल


सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांडे, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान

Samit DravidMohamed AmaanIndiaAustraliaWarriors vs TigersMaharaja T20 Trophy