पूर्व बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ समिउर रहमान का 68 वर्ष की उम्र में निधन
अपने खेल करियर के बाद, समिउर ने अंपायर और मैच रेफरी के रूप में भी काम किया था

बांग्लादेश के पूर्व तेज़ गेंदबाज समिउर रहमान का 68 साल की उम्र में ढाका में निधन हो गया है। वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे, इसी साल की शुरुआत में जनवरी महीने में उनका उपचार शुरु हुआ था।
समिउर 1982 और 1986 में आईसीसी ट्रॉफी में शामिल होने के अलावा, 1986 में बांग्लादेश के पहले दो वनडे मैचों का भी हिस्सा थे। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में औबोहानी, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, बांग्लादेश बिमान, कॉलाबागान क्रीड़ा चक्र, आज़ाद बॉयज़ और ब्रदर्स यूनियन के लिए खेलते हुए शानदार करियर का आनंद लिया। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में भी बोरिशाल का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने ढाका स्पर्स के लिए बास्केटबॉल भी खेला।
अपने खेल करियर के बाद, समिउर ने अंपायर और मैच रेफ़री के रूप में भी काम किया। समिउर के बाद उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। उनके भाई युसूफ़ रहमान, जो वर्तमान में अमेरिका में हैं, एक पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर भी हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.