News

केरल के लिए रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलेंगे सैमसन

हालांकि वह टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, लेकिन भारतीय टीम में आने से पहले रणजी ट्रॉफ़ी खेलते रहेंगे

सैमसन ने हाल ही में अपना पहला T20I शतक लगाया था  AP Photo/Mahesh Kumar A.

विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। ESPNcricinfo को पता चला है कि वह केरल के लिए 18 अक्तूबर से शुरू हो रही दूसरे राउंड के रणजी मैच में हिस्सा लेंगे और तब तक रणजी ट्रॉफ़ी खेलते रहेंगे, जब तक उन्हें राष्ट्रीय ड्यूटी के लिए बुलावा ना आ जाए। भारत को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के बाद नवंबर में चार मैचों की T20I सीरीज़ के लिए साउथ अफ़्रीका जाना है।

Loading ...

हालांकि सैमसन टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और सचिन बेबी कप्तान बने रहेंगे, जिन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ पिछले मैच में टीम को जीत दिलाई थी। अब केरल का अगला मुक़ाबला कर्नाटक के ख़िलाफ़ अलूर में है।

सैमसन ने पिछले साल रणजी ट्रॉफ़ी के चार मैच खेले थे, जहां उन्होंने 35.40 की औसत से 57 के उच्चतम स्कोर के साथ 177 रन बनाए थे। इस साल की शुरुआत में हुए दलीप ट्रॉफ़ी के मैचों में भी उन्होंने भाग लिया था, जहां उनका स्कोर 106, 45, 5 और 40 का रहा था।

वहीं बेबी की बात करें तो पिछले रणजी सीज़न उन्होंने चार शतकों और इतने अर्धशतकों के साथ 83 की औसत से 830 रन बनाने के साथ वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ थे। हालांकि टीम को तब सात मैचों में बस एक में जीत मिल पाई थी और पांच मैच ड्रॉ रहे थे। ग्रुप में चौथे स्थान पर होने के कारण उनकी टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।

Sanju SamsonSachin BabyPunjab vs KeralaRanji Trophy