News

सौरभ कुमार के आठ विकेट से जीता सेंट्रल ज़ोन, नॉर्थ की नॉर्थ ईस्ट पर बड़ी जीत

अब सेमीफ़ाइनल में सेंट्रल ज़ोन का सामना गत विजेता वेस्ट ज़ोन से और नॉर्थ ज़ोन का सामना साउथ ज़ोन से होगा

सौरभ ने दूसरी पारी में 64 रन देकर आठ विकेट लिए  Gallo Images/Getty Images

सेंट्रल ज़ोन 182 (रिंकू 38, मूरासिंह 5-42) और 239 (मंत्री 68, विवेक 56, पोरेल 3-15, शाहबाज़ 3-66) ने ईस्ट ज़ोन 122 (पराग 33, आवेश 3-34, सौरभ 3-46) और 129 (दीप 24, सौरभ 8-64) को 170 रन से हराया

Loading ...

उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (8/64) की बदौलत सेंट्रल ज़ोन ने ईस्ट ज़ोन को 170 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सौरभ ने मैच में कुल 11 विकेट लिए। पहली पारी में उनका प्रदर्शन 3/46 था। अब सेमीफ़ाइनल में सेंट्रल ज़ोन का मुक़ाबला पिछली बार की दलीप ट्रॉफ़ी विजेता वेस्ट ज़ोन की टीम से होगा, जो 4 जुलाई से अलूर में शुरू हो रहा है।

मैच के चौथे और आख़िरी दिन ईस्ट ज़ोन ने छह विकेट पर 69 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और सेंट्रल ज़ोन को उन्हें आउट करने में सिर्फ़ 12 ओवर और लगे। आख़िरी चारों विकेट सौरभ ने ही लिए।

सौरभ ने सबसे पहले रियान पराग को पगबाधा आउट किया, इसके बाद उनका शिकार शाहबाज़ नदीम बने। चार ओवर बाद उन्होंने लगातार गेंदों पर आकाश दीप और इशान पोरेल को आउट करके सेंट्रल ज़ोन की जीत पक्की कर दी। आकाश दीप ने नंबर 10 पर आते हुए ईस्ट ज़ोन के लिए सर्वाधिक 24 रन बनाए, जिसमें सौरभ पर तीन छक्के भी शामिल थे। सौरभ के आठ विकेटों के अलावा अन्य दो विकेट शिवम मावी और आवेश ख़ान को मिले।

129 पर ऑलआउट होने से पहले ईस्ट ज़ोन ने पहली पारी में भी सिर्फ़ 122 रन बनाए थे।

नॉर्थ ज़ोन को नॉर्थ ईस्ट पर मिली बड़ी जीत  PTI

नारंग, सिंधु ने औपचारिकता पूरी की

नॉर्थ ज़ोन 540/8 घोषित (सिंधु 150, शौरी 135, राणा 122*, सिंघा 2-74) और 259/6 घोषित (अंकित 70, प्रभसिमरन 59, फ‍िरोइजम सिंह 2-44) ने नॉर्थ ईस्ट ज़ोन 134 (लामिछाने 44, कौल 3-16, नारंग 3-27) और 154 (तमांग 40, नारंग 4-43, सिंधु 2-25) को 511 रनों से हराया

उधर दूसरे क्वॉर्टर फ़ाइनल में नॉर्थ ज़ोन ने नॉर्थ ईस्ट ज़ोन को 511 रनों के विशालकाय अंतर से हरा दिया। अब 5 जुलाई को उनका सामना साउथ ज़ोन से सेमीफ़ाइनल में होगा।

चौथे और आख़िरी दिन 58 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए नॉर्थ ईस्ट की पारी में एक कोलैप्स हुआ और अगले सात विकेट सिर्फ़ 53 रन के भीतर ही गिर गए। ऑफ़ स्पिनर पुलकित नारंग ने सात में से चार विकेट लिए। इस दौरान पलज़ोर तमांग (40) और नीलेश लामिछाने (44) ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। पहली पारी में शतक लगाने वाले ऑलराउंडर निशांत सिंधु ने इस साझेदारी को तोड़ा। सिंधु के अलावा हर्षित राणा ने भी इस मैच में नाबाद शतक (122) लगाया और फिर दो विकेट भी लिए।

Saurabh KumarIndiaCentral Zone vs East ZoneDuleep Trophy

हिमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं