News

एशिया कप : क्या अभी भी भारत-पाकिस्तान फ़ाइनल की उम्मीद की जा सकती है?

क्या बांग्लादेश के लिए फ़ाइनल में पहुंचने का अब भी मौक़ा है?

 AFP/Getty Images

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के सिर्फ़ तीन मैच बचे हुए हैं। श्रीलंका और भारत के बीच चल रहे मैच के परिणाम से कुछ हद तक फ़ाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का अनुमान लगाया जा सकता है। कोलंबो की बारिश का ध्यान रखते हुए आइए डालते हैं एक नज़र कि कैसे सुपर-4 की टीमें फ़ाइनल की राह पकड़ सकती हैं।

Loading ...

सुपर-4 अंक तालिका

परिदृश्य 1 : भारत अगर श्रीलंका को हराता है

अगर ऐसा होता है तो भारत लगातार दो सुपर-4 मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंच जाएगा, वहीं बांग्लादेश आज ही बाहर हो जाएगा। फिर गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मुक़ाबला सेमीफ़ाइनल की तरह होगा और इस मुक़ाबले का विजेता रविवार को फ़ाइनल में भारत से भिड़ेगा।

परिदृश्य 2 : श्रीलंका अगर भारत को हराता है

अगर श्रीलंका, भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबला जीत जाता है तो भी वे फ़ाइनल में नहीं होंगे। ऐसा होने पर भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों के दो-दो जीत के साथ चार अंक हो सकते हैं और वर्तमान बेहतर रन रेट के आधार पर भारत फ़ाइनल में होगा। उस समय दूसरे फ़ाइनलिस्ट का चयन नेट रन रेट के आधार पर होगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ href="https://www.espncricinfo.com/hindi/series/asia-cup-2023-1388374/india-vs-pakistan-9th-match-super-four-1388406/full-scorecard">228 रन की बड़ी जीत के बाद भारत सभी टीमों से नेट रन रेट के मामले में कहीं आगे है। पाकिस्तान को नेट रन रेट का मामला संतुलित करने के लिए अब कम से कम 300 से अधिक रनों की जीत दरकार होगी।

अगर श्रीलंका, भारत के ख़िलाफ़ मुक़ाबला जीत जाता है तो बांग्लादेश के लिए भी फ़ाइनल में पहुंचने का एक मौक़ा बन सकता है। हालांकि तब बांग्लादेश को भारत के ख़िलाफ़ एक बड़ी जीत दर्ज करनी होगी और यह भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका, पाकिस्तान को हरा दे।

परिदृश्य 3: बारिश

अगर भारत और श्रीलंका के बीच चल रहा मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो बांग्लादेश तत्काल प्रभाव से बाहर हो जाएगा। हालांकि यह पाकिस्तान के लिए अच्छी ख़बर होगी और वे अगर गुरुवार को श्रीलंका को हरा देते हैं तो भारत के साथ फ़ाइनल में होंगे। तब अगर भारत, बांग्लादेश से हार भी जाता है, तब भी बेहतर नेट रन रेट के आधार पर भारत फ़ाइनल में होगा।

अगर अब से बाक़ी बचे तीनों मुक़ाबले बारिश में धुल जाते हैं तो श्रीलंका और भारत फ़ाइनल खेलेंगे।

BangladeshSri LankaPakistanIndiaAsia Cup

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं