Features

न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान या अफ़ग़ानिस्तान? सेमीफ़ाइनल में कौन पहुंचेगा और उन्हें इसके लिए क्या करना होगा?

सेमीफ़ाइनल की एक सीट के लिए तीन टीमों के बीच मुक़ाबला, क्या कहते हैं समीकरण?

समीकरण अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे कठिन हैं  ICC/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान के ऊपर जीत दर्ज कर विश्व कप सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत और साउथ अफ़्रीका पहले से ही सेमीफ़ाइनल में हैं। इसका मतलब है कि सेमीफ़ाइनल के एक स्थान के लिए पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच टक्कर है। आइए जानते हैं कि इन तीन टीमों में से किसके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौक़ा अधिक है?

Loading ...

न्यूज़ीलैंड

मैच: 8, अंक: 8, नेट रन रेट: 0.398
बचा मैच: बनाम श्रीलंका

न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट 0.398 है, जो कि इन तीन टीमों में सर्वश्रेष्ठ है। हालांकि उनका हालिया फ़ॉर्म बहुत ख़राब है और उन्हें अपने पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। आख़िरी मैच मे उन्हें बेंगलुरू में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अब इसी मैदान पर गुरुवार को उन्हें श्रीलंका से भिड़ना है।

बेहतर नेट रन रेट के कारण श्रीलंका पर उनकी जीत उनके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को सबसे अधिक मज़बूत करेगी। वहीं अगर वे हारते हैं तो उन्हें दुआ करना होगा कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान भी अपने आख़िरी मैच हार जाएं और वे बेहतर नेट रन रेट के आधार पर क्वालीफ़ाई करें।

बारिश के पूर्वानुमान के कारण बेंगलुरू के इस मुक़ाबले के धुलने की भी संभावना है। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के पास नौ अंक होंगे और उन्हें फिर से दुआ करना होगा कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान अपना आख़िरी मुक़ाबला हार जाएं।

पाकिस्तान

मैच: 8, अंक: 8, नेट रन रेट: 0.036
बचा मैच: बनाम इंग्लैंड

पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से कम और अफ़ग़ानिस्तान से अधिक है। अगर न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका से हार जाता है या यह मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान को अपना अगला मुक़ाबला बस जीतना होगा।

हालांकि अगर न्यूज़ीलैंड जीतता है तो पाकिस्तान को ना सिर्फ़ इंग्लैंड से जीतना होगा बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा। उदाहरण के लिए अगर न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ एक रन से जीतता है तो भी पाकिस्तान को 20 ओवर के पूरे मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कम से कम 130 रनों की जीत दर्ज करनी होगी।

अफ़ग़ानिस्तान

मैच: 8, अंक: 8, नेट रन रेट: -0.338
बचे मैच: बनाम साउथ अफ़्रीका

अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट तीनों टीमों में सबसे कम है। इसलिए वे चाहेंगे कि न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान अपना आख़िरी मैच हारे। अगर न्यूज़ीलैंड अपना आख़िरी मैच हारता है और पाकिस्तान, इंग्लैंड से सिर्फ़ एक रन से भी जीतता है तो अफ़ग़ानिस्तान को साउथ अफ़्रीका को कम से कम 140 रन से हराना होगा। वहीं न्यूज़ीलैंड के जीतने पर अफ़ग़ानिस्तान के लिए यह आंकड़ा 300 रन है।

AfghanistanPakistanNew ZealandICC Cricket World Cup

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं. @rajeshstats