News

विश्व कप क्वालिफ़ायर : स्कॉटलैंड या नीदरलैंड्स? कौन कटवा सकता है विश्व कप का टिकट?

गुरूवार को होने वाले मुक़ाबले से मिलेगा श्रीलंका के बाद विश्व कप का दूसरा क्वालिफ़ायर

स्कॉटलैंड को क्रिस सोल से उम्मीदें होंगी, जो नई गेंद से घातक साबित हो रहे हैं  ICC/Getty Images

स्कॉटलैंड के हाथों ज़िम्बाब्वे को हार मिलने के बाद मेज़बान टीम विश्व कप क्वालिफ़ाइंग दौर से बाहर हो गई है। श्रीलंकाई टीम पहले ही विश्व कप में पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम का चुनाव नीदरलैंड्स-स्कॉटलैंड के परिणाम पर निर्भर करेगा।

Loading ...

स्कॉटलैंड अगर यह मैच जीत जाता है तो वह निश्चित रूप से क्वालिफ़ाई कर लेगा, लेकिन हारने के बाद भी उसके क्वालिफ़ाई करने की संभावना बनी रहेगी। अगर नीदरलैंड्स 250 का स्कोर बनाता है और स्कॉटलैंड सिर्फ़ 31 रन से यह मैच हारता है तो वे नेट रन रेट में नीदरलैंड्स से आगे रहेंगे और क्वालिफ़ाई कर जाएंगे।

वहीं अगर स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाज़ी करके 250 रन बनाता है तो नीदरलैंड्स को नेट रन रेट में आगे रहने के लिए 44.1 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। अगर वे इस लक्ष्य को जल्दी पा लेते हैं तो स्कॉटलैंड की संभावनाएं धूमिल हो जाएंगी।

ScotlandNetherlandsICC Cricket World Cup Qualifier

एस राजेश ESPNcricinfo में स्टैट्स एडिटर हैं