News

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20I दल में शेफ़ाली वर्मा की वापसी

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी

Shafali Verma ने भारत के लिए अंतिम बार अक्तूबर 2024 में कोई मैच खेला था  AFP/Getty Images

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जून-जुलाई में T20 और वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड जाने वाली चयनित भारतीय टीम में शेफ़ाली वर्मा को T20 दल में जगह दी गई है। शेफ़ाली लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगी, हालांकि उन्हें वनडे दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है। स्नेह राणा ने भी भारतीय T20I दल में वापसी की है।

Loading ...

तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे के साथ ही बायीं हाथ की स्पिनर्स एन श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को पहली बार T20I का बुलावा आया है। उपाध्याय और श्री चरणी श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जिसे भारतीय टीम ने हाल ही में अपने नाम किया है। वहीं काश्वी गौतम के चोटिल होने के चलते गौड़ को त्रिकोणीय सीरीज़ में जगह मिली थी।

28 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम को पांच T20I और तीन वनडे मुक़ाबले खेलने हैं। दौरे का अंतिम मैच 22 जुलाई (तीसरा वनडे) को खेला जाएगा।

शेफ़ाली ने भारत के लिए अंतिम मैच (वनडे) अक्तूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था। शेफ़ाली लगातार भारतीय टीम में वापसी की राह देख रही थीं। उन्होंने WPL 2025 की नौ पारियों में 152.76 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीज़न सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्‍लेबाज़ भी थीं। शेफ़ाली ने अपना अंतिम T20I पिछले साल UAE में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था।

भारतीय T20 दल : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

भारतीय वनडे दल : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम

T20I सीरीज़

  • पहला T20I - 28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम (7 pm IST)
  • दूसरा T20I - 1 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल (12 pm IST)
  • तीसरा T20I - 4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदन (11.05 pm IST)
  • चौथा T20I - 9 जुलाई, ओल्ड ट्रैफ़र्ड, मैनचेस्टर (11 pm IST)
  • पांचवां T20I - 12 जुलाई, एजबैस्टन, बरमिंघम (11.05 pm)

वनडे सीरीज़

  • पहला वनडे - 16 जुलाई, द रोज़ बाउल, साउथैमप्टन (5.30 pm IST)
  • दूसरा वनडे - 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन (3.30 pm IST)
  • तीसरा वनडे - 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड (5.50 pm IST)

Harmanpreet KaurShafali VermaIndia WomenIndia Women tour of England