News

शाहिद अफ़रीदी : रउफ़ को बीबीएल की जगह टेस्‍ट टीम में होना चाहिए

उनको साथ ही लगता है कि पाकिस्‍तान को व्‍यक्तिगत की जगह गहराई पर काम करने की ज़रूरत है

कार्यभार संभालने की वजह से टेस्‍ट टीम से हटे हैं हारिस रउफ़  Cricket Australia via Getty Images

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही श्रृंखला से हारिस रऊफ़ की खु़द लगाई गई अनुपस्थिति पर एक और आवाज उठ रही है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी ने कहा है कि तेज़ गेंदबाज़ को "इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था।"

Loading ...

रउफ़ ने अपने कार्यभार को प्रबंधित करने और अपने शरीर को बचाने की इच्छा का हवाला देते हुए टीम की घोषणा से पहले सीरीज़ से नाम वापस ले लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में मेलबर्न स्‍टार्स के लिए चार मैच खेले। इस बीच, पाकिस्तान एक ऐसी टीम के साथ सीरीज़ में गया, जिसमें बहुत कम तेज़ गति के गेंदबाज़ थे, जिसमें मध्यम तेज़ गेंदबाज़ खु़र्रम शहजाद और आमेर ज़माल पहला टेस्ट खेल रहे थे, और मीर हमज़ा और हसन अली दूसरा टेस्ट खेल रहे थे। शाहीन शाह अफ़रीदी पेस बैटरी के युवा नेतृत्‍वकर्ता थे, लेकिन घुटने की चोट के बाद से उनकी गति भी कभी ठीक नहीं हुई और ज्‍़यादातर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद करते हैं।

अफ़रीदी ने एमसीजी में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रउफ़ को बीबीएल की जगह टेस्‍ट टीम का हिस्‍सा होना चाहिए था। इन परिस्‍थतियों में जिस तरह की गति रउफ़ के पास है इससे वह यहां अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते थे।"

पहले टेस्ट के लिए ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर्थ के मानकों के हिसाब से भी जीवंत थी, जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ा, तेज़ गेंदबाज़ों को अतिरिक्त सहायता मिलती दिख रही थी। चौथे दिन दोपहर को यह निश्चित रूप से सबसे प्रभावशाली स्थिति में था, जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 30.2 ओवर में 89 रन पर रोककर 360 रन से हार दी। घरेलू टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने एमसीजी में लगातार शानदार सफलता हासिल की है, जिसमें पैट कमिंस ने पहली पारी में पांच विकेट लिए।

अपने फाउंडेशन से संबंधित काम के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचे शाहिद अफ़रीदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि गति में गिरावट की वजह शाहीन को लगी कोई चोट है, उनका मानना ​​है कि पाकिस्तान को व्यक्तिगत के बजाय गहराई में निवेश करने की ज़रूरत है।

"मुझे कभी नहीं लगा कि शाहीन को चोट लगी है। यदि आप घायल हैं तो आप एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में नहीं खेल सकते। वह अपनी ज़‍िम्मेदारी जानता है और वह यह भी जानता है कि वह टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है। हम तेज़ गेंदबाज़ से अधिक उम्‍मीद कर रहे हैं क्‍योंकि उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। बाबर, रिज़वान, शाहीन आदि ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि हम उनसे हर मैच में प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। क्रिकेट में लगातार निरंतरता चुनौतीपूर्ण है।"

"मैंने हमेशा कहा है कि जब तक हमारी बेंच मज़बूत नहीं होगी हम सर्वश्रेष्ठ निर्णय नहीं ले पाएंगे। ए टीम को मुख्य टीम की तरह मज़बूत होना चाहिए, इसलिए यदि शाहीन या बाबर या रिज़वान मज़बूत नहीं हैं, तो हमारे पास खिलाड़ी नहीं होने का बहाना नहीं करना चाहिए, जैसा कि अब नसीम के साथ है। जब हमारी बेंच मज़बूत होगी, तो हमारे पास कोई बहाना नहीं होगा।"

अफ़रीदी ने मौजूदा टेस्ट में संघर्ष दिखाने के लिए पाकिस्तान का भी समर्थन किया, जहां मेहमान टीम को जीत के लिए 317 रनों की ज़रूरत है। लगभग एक सदी में एमसीजी में चौथी पारी में किसी भी टीम ने इससे बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया है और अगर पाकिस्तान ने स्लिप कैच पकड़ लिए होते तो शायद वह बहुत कम लक्ष्य का पीछा कर रहा होता।

"यह टेस्ट मैच उन्हें जीतना चाहिए। हमने उन्हें आसानी से 150 रन पर आउट करने का एक अच्छा मौक़ा गंवा दिया। लेकिन यह एक पीछा करने योग्य स्कोर है। मैं और दुनिया बाबर आज़म को बहुत ऊंचा मानते हैं। वह पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी लाइनअप की रीढ़ है। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ फ़ॉर्म खो देते हैं, लेकिन मैंने पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसे निरंतर बल्लेबाज़ों को बहुत कम देखा है।"

Haris RaufShahid AfridiShaheen Shah AfridiPakistanAustralia vs PakistanPakistan tour of AustraliaICC World Test Championship

दानयाल रसूल ESPNcricinfo में पाकिस्‍तान के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।