News

एक साल बाद शाकिब की टेस्ट टीम में वापसी

उन्हें 30 मार्च से चटगांव में शुरू हो रहे श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में जगह मिली है

शाकिब ने आख़िरी बार अप्रैल 2023 में कोई टेस्ट मैच खेला था  AFP/Getty Images

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें 30 मार्च से चटगांव में शुरू हो रहे श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में जगह मिली है।

Loading ...

शाकिब ने आख़िरी बार अप्रैल 2023 में कोई टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद आंख की समस्या के कारण वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थे। हालांकि इस दौरान वह लगातार सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे थे। पिछले साल वनडे विश्व कप में भाग लेने के बाद वह हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (टी20) और ढाका प्रीमियर लीग (लिस्ट ए) का हिस्सा थे।

शाकिब तौहीद हृदय की जगह टेस्ट दल का हिस्सा होंगे। वहीं चोटिल मुस्फिक हसन की जगह हसन महमूद भी टीम में आए हैं।

Shakib Al HasanTowhid HridoyBangladeshSri LankaSri Lanka tour of BangladeshICC World Test Championship