एक साल बाद शाकिब की टेस्ट टीम में वापसी
उन्हें 30 मार्च से चटगांव में शुरू हो रहे श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में जगह मिली है
ESPNcricinfo स्टाफ़

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें 30 मार्च से चटगांव में शुरू हो रहे श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में जगह मिली है।
Loading ...
शाकिब ने आख़िरी बार अप्रैल 2023 में कोई टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद आंख की समस्या के कारण वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थे। हालांकि इस दौरान वह लगातार सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे थे। पिछले साल वनडे विश्व कप में भाग लेने के बाद वह हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (टी20) और ढाका प्रीमियर लीग (लिस्ट ए) का हिस्सा थे।
शाकिब तौहीद हृदय की जगह टेस्ट दल का हिस्सा होंगे। वहीं चोटिल मुस्फिक हसन की जगह हसन महमूद भी टीम में आए हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.