क्या शाकिब होंगे बांग्लादेश के अगले वनडे कप्तान?
एशिया कप में टीम के नेतृत्व करने के लिए लिटन कुमार दास मेहदी हसन भी उम्मीदवार हैं

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) इस हफ़्ते के अंत तक अपनी पुरुष टीम के नए वनडे कप्तान की औपचारिक घोषणा कर देगा। अध्यक्ष नज़मुल हसन तीनों उम्मीदवारों से बात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की दावेदारी सबसे आगे है, हालांकि लिटन कुमार दास और मेहदी हसन को भी रेस में बरक़रार समझा जा रहा है।
सोमवार को एक आपातकालीन बैठक में उम्मीदवारों की राय जाने बिना इस फ़ैसले को पूरा नहीं किया गया था। एशिया कप के लिए सभी देशों को अपने टीमों की घोषणा 12 अगस्त तक करनी होगी, ऐसे में बीसीबी के पास तीन दिन का समय है। शाकिब फ़िलहाल कोलंबो में हैं, लिटन ग्लोबल टी20 खेलकर कनाडा से बांग्लादेश लौटे ही हैं, जबकि मेहदी ढाका में ही हैं।
नज़मुल ने हाल ही में कहा था कि शाकिब को वनडे कप्तान नियुक्त करना एक "आसान निर्णय" होगा, हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि टेस्ट और टी20आई स्तर पर कप्तानी करने वाले शाकिब कहां तक एक और ज़िम्मेदारी को निभाना चाहेंगे, यह अस्पष्ट है।
बीसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक जलाल यूनुस ने कहा, "आपातकालीन बैठक के बाद अध्यक्ष को उम्मीदवारों से साथ 12 अगस्त तक इस बारे में बातचीत करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। हम खिलाड़ियों से सुनना चाहते हैं कि कौन किस प्रारूप में कप्तानी करने की इच्छा रखता है।
"हम पहले एशिया कप के लिए कप्तान नियुक्त करना चाहते हैं। हमारे पास 5 सितंबर तक का समय है, जी विश्व कप के दल के चयन के लिए आख़िरी दिन है। हम विश्व कप के लिए कप्तान का चयन तब कर सकते हैं। हम नए कप्तान की सोच भी समझना चाहते हैं। अगले दो दिनों में दल और कप्तान दोनों का ऐलान होगा।"
12 अगस्त तक बांग्लादेश विश्व कप के लिए एक 22 सदस्यों की प्राथमिक दल की घोषणा कर सकता है, जिसमें 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के खिलाड़ी भी होंगे। पीठ में चोट के चलते 3 अगस्त को नियमित वनडे कप्तान तमीम इक़बाल ने पद से हटने का फ़ैसला किया था। हालांकि वह 21 सितंबर से न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ और फिर विश्व कप के लिए लौटने के बारे में आशावादी हैं।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सीनियर सहायक एडिटर और भाषा प्रमुख दबायान सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.