शाकिब : इस हार को पचा पाना मुश्किल है
नीदरलैंड्स से हारकर बांग्लादेशी टीम विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है

"हां, बिना कोई संदेह के।"
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से जब पूछा गया कि क्या यह उनका सबसे ख़राब विश्व कप अभियान है, तो यह उनका दो टूक जवाब था।
वह नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मिली 87 रन की हार के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। इस हार के बाद बांग्लादेशी टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और उनका विश्व कप अभियान लगभग समाप्त हो चुका है।
पुजारा : बांग्लादेश को अपने अंदर झांकने की ज़रूरत है और इसका कारण लीडरशीप है
नीदरलैंड्स की बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत का सटीक विश्लेषण चेतेश्वर पुजारा के साथशाकिब ने कहा, "मेरे पास कोई जवाब नहीं है कि हमने ऐसा क्यों खेला। फ़ील्डिंग में हमने काफ़ी ग़लतियां की, हालांकि हमारी गेंदबाज़ी शानदार थी। वहीं हमने ऐसी बल्लेबाज़ी नहीं की, जैसा हम कर सकते थे। यह हमारे लिए बड़ी चिंता की बात है। यह एक और दिन था, जब हमने विपक्षी टीम को आसानी से दो अंक दे दिए। इसे पचाना मुश्किल है।"
शाकिब ने कहा कि सिर्फ़ मुश्फ़िकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और यह भी स्वीकार किया कि महमूदुल्लाह और ऊपर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। बांग्लादेशी टीम पिछले पिछले पांच मैचों में चार बार 250 से कम स्कोर पर आउट हुई। नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ तो वह सिर्फ़ 142 रन ही बना सके।
हां या ना : बांग्लादेश के इस पतन का कारण शाकिब अल हसन की ख़राब कप्तानी है
नीदरलैंड्स की बांग्लादेश पर जीत से जुड़े अहम सवालों पर चेतेश्वर पुजारा का फ़ैसलाउन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाज़ी बिल्कुल ख़राब रही, अगर वे अच्छा करते तो हम अभी यहां नहीं होते। यह निराशाजनक है। आप बिल्कुल सही हैं कि महमूदुल्लाह भाई और ऊपर बल्लेबाज़ी कर सकते थे।"
शाकिब ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले कप्तान बदलना और तमीम इक़बाल का नाटकीय रूप से दल से बाहर होने वाले घटनाक्रम ने भी टीम के माहौल को प्रभावित किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी यह टीम ख़राब नहीं है और वे जल्द ही इस निराशाजनक माहौल से निकलने का उपाय ढूंढ़ लेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.