News

चोट के चलते ILT20 से बाहर हुए शमार जोसेफ़

शमार को PSL में पेशावर ज़ल्मी ने भी अपने साथ जोड़ा है

जोसेफ़ को पीएसएल से भी बुलावा आया है  AFP/Getty Images

गाबा में वेस्टइंडीज़ की ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार रहे शमार जोसेफ़ ILT20 से बाहर हो गए हैं। गाबा टेस्ट के दौरान ही जोसेफ़ को टो इंजरी हुई थी। वह ILT20 में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा थे।

Loading ...

मिचेल स्टार्क की एक यॉर्कर जोसेफ़ के जूते पर लग गई थी। हालांकि स्कैन रिपोर्ट में कहीं भी फ़्रैक्चर का ज़िक्र नहीं था। लेकिन गाबा में चौथे दिन जोसेफ़ ने दर्द से लड़ते हुए टेस्ट इतिहास की एक महानतम स्पेल डाली। उन्होंने 68 रन देकर सात विकेट लिए। यह ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज़ की 1997 के बाद पहली टेस्ट जीत थी।

जोसेफ़ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ILT20 का हिस्सा बनना था। लेकिन अब चोटिल होने के चलते वह पहले घर जाएंगे और फिर PSL में पेशावर ज़ल्मी के साथ जुड़ेंगे।जोसेफ़ को गस ऐटकिंसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर दल में जोड़ा गया है। ऐटकिंसन इस समय भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि ESPNcricinfo को पता चला है कि ऐटकिंसन के वापस आने की स्थिति में भी जोसेफ़ पेशावर की टीम के साथ बने रहेंगे।

गाबा टेस्ट में जोसेफ़ की धारदार गेंदबाज़ी के बाद उन्हें ज़ाहिर तौर पर दुनिया भर के टी20 लीग से ऑफ़र आएंगे लेकिन ख़ुद जोसेफ़ की मानें तो वह वेस्टइंडीज़ के लिए खेलने को ही प्राथनिकता देंगे।

गाबा टेस्ट में अपने प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहूंगा। मुझे इसे लाइव कहने में किसी भी तरह का डर नहीं है। ऐसा समय आएगा जब टी20 लीग और टेस्ट क्रिकेट एकसाथ चल रहे होंगे लेकिन तब मैं वेस्टइंडीज़ के लिए ही खेलने को प्राथमिकता दूंगा, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि मुझे कितना पैसा दिया जा रहा है।"

Shamar JosephWest IndiesAustraliaAustralia vs West IndiesInternational League T20West Indies tour of Australia