वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शैनन गेब्रियल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
36 वर्षीय कैरेबियाई पेसर ने वेस्टइंडीज़ के लिए 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो T20I खेला था

वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शैनन गेब्रियल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2012 में अपने करियर का आग़ाज़ करने वाले गेब्रियल ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो T20I में वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व किया था और इस दौरान उनके नाम 202 अंतर्राष्ट्रीय विकेट है।
गेब्रियल ने संन्यास की जानकारी बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के ज़रिए दी। उन्होंने कहा, "पिछले 12 सालों से मैंने ख़ुद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए समर्पित कर दिया था और इस दौरान क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर खेलना मेरे लिए सबसे बेहतरीन था। अपने पसंदीदा खेल में वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व करना मुझे बहुत ख़ुशी देता है। लेकिन जैसा कहा जाता है कि हर चीज़ का अंत आता है, लिहाज़ा आज मैं भी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास ले रहा हूं।"
"सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और साथ ही अपने परिवार का भी शुक्रगुज़ार हूं जिसने इस दौरान मेरा हर क़दम पर साथ दिया। इसके अलावा मैं क्रिकेट वेस्टंडीज़, मेरे कोच और सभी स्टाफ़ का भी आभारी हूं। शब्दों में मैं उनके योगदान को नहीं समेट सकता जिन्होंने सालों तक मेरा साथ दिया। अंत में मैं अपने उन सहयोगियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो हर पल मेरे साथ थे और उन्होंने मेरे इस सफ़र को यादगार बनाया। मैं ये भी कहना चाहूंगा कि आगे मैं अपने देश (त्रिनिदाद और टोबैगो), क्लब और दुनिया भर की फ़्रैंचाइज़ी टीम के लिए उसी प्यार और समर्पण के साथ खेलना जारी रखूंगा जैसे अपने पूरे करियर में करता आया हूं।"शैनन गेब्रियल, संन्यास की घोषणा के बाद
What's the big deal about Shannon Gabriel?
Is he reigniting the Fire in Babylon?गेब्रियल को टेस्ट में क़ामयाबी उनकी लंबाई और ताक़त ने दिलाई , अक्सर बेजान पिचों पर भी गेब्रियल ख़ासा प्रभावशाली हुआ करते थे। उनके नाम पर वेस्टइंडीज़ के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू धरती पर उन्होंने 121 रन देकर टेस्ट मैच में 13 विकेट झटके थे। ये कारनामा उन्होंने जून 2018 में किया था।
उनकी रफ़्तार और उछाल ऐसी थी कि वेस्टइंडीज़ के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वॉल्श ने उनकी तुलना पैट्रिक पैटरसन और इयान बिशप से की थी। हालांकि क़ुदरती तौर पर मिले इस तोहफ़े को उन्हें निरंतरता के साथ मैदान पर प्रभाव डालने में थोड़ा समय लगा। आख़िरकार 2017 से वह टीम के नियमित सदस्य हो गए और उस टीम का भी हिस्सा रहे जिसने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हेडिंगली में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
गेब्रियल के टेस्ट करियर का एक और न भूलने वाला पल उनके बल्ले से भी आया था, जब डॉमिनिका में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ के नौ विकेट गिर गए थे। टेस्ट और साथ ही साथ सीरीज़ ड्रॉ कराने के लिए सात गेंदें बची थी। लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने गए और बोल्ड हो गए। ये बस उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलने के 10 दिन बाद ही हुआ था। जब उन्होंने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ को जीत दिलाई थी।
गेब्रियल को 2019 में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा जब उन्हें चार वनडे के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने जो रूट के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। हालांकि उन्होंने इसे स्वीकार भी किया था और अपने इस आचरण के लिए माफ़ी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि ये ऐसी घटना थी जो आवेष में आकर हो गई थी।
गेब्रियल ने आख़िरी बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन तब से वह घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं, त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए खेल रहे हैं। पिछले साल वह अबू धाबी T10 का भी हिस्सा थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.