News

शर्फ़ुद्दोला ICC के एलीट पैनल ऑफ़ अंपायर्स की सूची में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी

क्रिस ब्रॉड को ICC के एलीट पैनल ऑफ़ मैच रेफ़री की सूची में शामिल नहीं किया गया है

आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल होने वाले पहले बांग्‍लादेशी बने हैं शर्फ़ुद्दोला  ICC/Getty Images

ICC ने शर्फ़ुद्दोला को अपने एलीट पैनल ऑफ़ अंपायर्स की सूची में शामिल किया है। शर्फ़ुद्दोला इस सूची में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी भी बन गए हैं। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा अवसरों पर मैच रेफ़री रहने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद क्रिस ब्रॉड को ICC ने अपने एलीट पैनल ऑफ़ मैच रेफ़री की सूची में शामिल नहीं किया है।

Loading ...

ब्रॉड 2003 से ही ICC की इस सूची का हिस्सा थे। वह अब तक 123 टेस्ट, 361 वनडे और 135 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मैच रेफ़री रह चुके थे। वह 2009 टी20 विश्व कप और 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी मैच रेफ़री थे।

ICC की एक रिलीज़ में उनके CEO ज्योफ़ एलार्डिस ने ब्रॉड के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही शर्फ़ुद्दोला को बधाई भी दी। ख़ुद शर्फ़ुद्दोला ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की और उन्होंने कहा कि वह वह आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

शर्फ़ुद्दोला ने अब तक 10 टेस्ट, 63 वनडे और 44 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने के अलावा 41 महिला अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की है। पिछले वर्ष उन्होंने विश्व कप मैच में भी अंपायरिंग की थी और ऐसा करने वाला वह पहले बांग्लादेशी बने थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में भी अंपायरिंग की थी। ICC एलीट पैनल ऑफ़ अंपायर्स में शामिल कुल 12 अंपायर्स में नितिन मेनन एकमात्र भारतीय हैं।

ICC एलीट पैनल ऑफ़ मैच रेफ़री : डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), जेफ़ क्रो (न्यूज़ीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका), एंड्रयू पाइक्रॉफ़्ट (ज़िंबाब्वे), रिची रिचर्ड्सन (वेस्टइंडीज़), जवागल श्रीनाथ (भारत)

ICC एलीट पैनल अंपायर : कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस्‍टोफ़र गैफ़नी (न्‍यूज़ीलैंड), माइकल गॉफ़ (इंग्‍लैंड), आद्रियन होल्‍डस्‍टॉक (साउथ अफ़्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्‍लैंड), रिचर्ड कैटलब्रॉ (इंग्‍लैंड), नितिन मेनन (भारत), अहसान रज़ा (पाकिस्‍तान), पॉल रिफ‍िल (ऑस्‍ट्रेलिया), शर्फ़ुद्दोला (बांग्‍लादेश), रॉडनी टकर (ऑस्‍ट्रेलिया), जोएल विल्‍सन (वेस्‍टइंडीज़)

SharfuddoulaChris BroadBangladesh

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता