भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ शरमीन अख़्तर बांग्लादेश दल में शामिल
तीन वनडे की सीरीज़ के लिए जहांनारा आलम को स्क्वाड में जगह नहीं मिली

बांग्लादेश ने भारत के ख़िलाफ़ महिला वनडे सीरीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ शरमीन अख़्तर समेत चार खिलाड़ियों को अपने वनडे दल में वापस बुलाया है। भारत के ख़िलाफ़ तीन टी20आई सीरीज़ में 2-1 से पराजय के बाद उस दल से तीन और खिलाड़ी वनडे टीम में वापस लौटे हैं। तीन वनडे मीरपुर, ढाका के शेरेबांग्ला नैशनल स्टेडियम में 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे।
शरमीन के अलावा ऑलराउंडर शोरना अख़्तर, तेज़ गेंदबाज़ मारूफ़ा अख़्तर और अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ सलमा ख़ातून को भी टीम में वापस बुलाया गया है। हालांकि टी20आई सीरीज़ में सलमा ने केवल एक ही मैच में हिस्सा लिया था। शोरना ने दूसरे टी20आई में लॉन्ग-ऑन पर डाइव लगाकर ज़बरदस्त कैच पकड़ा था लेकिन बल्ले से कुल केवल 37 रन ही बना पाईं थीं।
मारूफ़ा ने लगातार गेंद से काफ़ी किफ़ायती मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी की थी। शरमीन ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है।
तेज़ गेंदबाज़ी में जहांनारा आलम और फ़रीहा तृष्णा को जगह नहीं मिली और विकेटकीपर रुबैया हैदर को भी बाहर रखा गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे में 48 और टी20 फॉर्मैट में 57 विकेट लेने वाली जहांनारा को बाहर रखने की वजह पर कोई स्पष्टीकरण नहीं है।
भारत के विरुद्ध सीरीज़ के लिए बांग्लादेश वनडे टीम: निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर (उपकप्तान), मुर्शिदा ख़ातून, फ़रजाना हक़, शोबना मोस्तारी, शोरना अख़्तर, ऋतु मोनी, लता मंडल, दिशा बिस्वास, मारूफ़ा अख़्तर, शरमीन अख़्तर, शंजीदा अख़्तर, राबेया ख़ान, सुल्ताना ख़ातून, सलमा ख़ातून, फ़ाहिमा ख़ातून, शमीमा सुल्ताना
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo में स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.