महिला सुपर स्मैश 2024-25 में कैंटरबरी मैजिसियंस के लिए खेलेंगी शिखा पांडे
WBBL के पहले सीज़न में खेलने से पहले वह इस साल WCPL में भी TKR का हिस्सा रह चुकी हैं

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडे न्यूज़ीलैंड में चल रहे महिला सुपर स्मैश 2024-25 में कैंटरबरी मैजिशियंस का प्रतिनिधित्व करेंगी, क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। वह सुपर स्मैश में खेलने वाली भारत की पहली खिलाड़ी होंगी।
छह टीमों का यह T20 टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ और 2 फ़रवरी तक चलेगा। मैजिशियंस शुक्रवार को एलेक्जेंड्रा में ओटागो स्पार्क्स के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलेंगे, जिसमें लॉरा ह्यूज़ टीम की कप्तानी करेंगी।
पांडे ने WBBL में अपना पहला मैच खेला है, जहां उन्होंने ब्रिसबेन हीट के लिए 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, उनका इकॉनमी रेट सात से कम है। नई गेंद के साथ एक प्रमुख गेंदबाज़ी विकल्प पांडे ने उप विजेता बनी हीट के लिए अहम भूमिका निभाई। वह टीम के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही।
इससे पहले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) के लिए वह महिला कैरिेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में भी शिरकत कर चुकी हैं।
पांडे ने पिछली बार साउथ अफ़्रीका में हुए T20 विश्व कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने केवल तीन मैच खेले और तीन विकेट लिए। तब से उन्हें इस प्रारूप में नज़रअंदाज़ किया जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम प्रबंधन युवा तेज़ गेंदबाज़ों को तरजीह दे रहा है। कुल मिलाकर, उन्होंने 62 T20I में 6.49 की इकॉनमी रेट से 43 विकेट लिए हैं और वनडे में उन्होंने 55 मैच खेलते हुए 75 विकेट लिए हैं।
पांडे के अलावा ऑस्ट्रेलिया की मैडेलिन पेनना एक विदेशी खिलाड़ी हैं जो इस सीज़न मैजिशियंस के लिए खेलेंगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.