News

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे धवन

भुवनेश्वर होंगे उपकप्तान, सफेद गेंद की सीरीज के लिए साकरिया के साथ और नए चेहरों को मिला मौका

शिखर धवन ने पहले कभी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है  Getty Images

शिखर धवन जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। उनका बख़ूबी साथ देंगे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, जिन्हें गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा नामित 20 सदस्यीय दल का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस दौरे के दौरान भारत की टेस्ट टीम पांच मैचों की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त रहेगी।

Loading ...

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम (तीन वनडे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय): शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युज़वेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया

नेट बोलर्स: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, रवि साई किशोर, सिमरजीत सिंह

Bhuvneshwar KumarShikhar DhawanIndiaIndia tour of Sri Lanka

अनुवाद ESPNcricinfo के सब-एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।