News

बच्‍चे के जन्‍म की वजह से शिमरॉन हेटमायर ने छोड़ा आईपीएल 2022

वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी ने कहा, "मेरा सामान अभी भी मेरे कमरे में है", जिसका मतलब है वह वापस लौटेंगे

पहली बार पिता बन रहे हैं शिमरॉन हेटमायर  BCCI

अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण शिमरॉन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर अपने घर गयाना लौट गए हैं। 25 वर्षीय वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी ने कहा, "मेरा सामान अभी भी मेरे कमरे मे हैं।" ऐसा कहकर उन्होंने बचे हुए आईपीएल सीज़न में खेलने को लेकर वापसी का इशारा किया है। राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है और वह 24 मई से शुरू हो रहे प्लेऑफ़ में पहुंचने की दावेदार नज़र आ रही है।

Loading ...

अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचाने में हेटमायर का अहम रोल रहा है। उन्होंने टीम में फ‍़िनिशर की भूमिका निभाते हुए 72 के औसत से 291 रन बनाए हैं, जिसमें 11 पारियों में वह सात बार नाबाद भी रहे हैं। उनके आंकड़े डेथ ओवरों (17-20) में शानदार रहे हैं, जहां उन्होंने 214.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कम से कम 30 गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों में वह शीर्ष पांच आक्रामक फ‍़िनिशरों में शामिल हैं।

हेटमायर सोमवार सुबह देश को छोड़ देंगे। उन्होंने पिछले ही मैच में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 16 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए थे और अपनी टीम को 190 रनों तक पहुंचाया था। जेम्स नीशम, डैरिल मिचेल, करुण नायर, रासी वान दर दुसें अब बल्लेबाज़ी में उनकी जगह को भर सकते हैं।

राजस्थान के अब लीग स्तर पर तीन मैच बचे हैं, जिसमें उन्होंने 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स, 15 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है।

Shimron HetmyerRajasthan RoyalsIndian Premier League