News

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हेटमायर वेस्टइंडीज़ के वनडे और टी20 टीम से हुए बाहर

जेसन होल्डर और काइल मायर्स ने तीन टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए वापसी की है

पिछले साल के अंत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ में हेटमायर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था  Getty Images

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ की टीम से शिमरॉन हेटमायर को बाहर कर दिया गया है। वहीं जेसन होल्डर और काइल मायर्स ने एक बार फिर से टी20 टीम में वापसी की है लेकिन वे वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा होल्डर और मायर्स ने टेस्ट सीरीज़ के लिए ख़ुद को अनुपलब्ध रखा है। उस दौरान वे अपनी टी20 फ़्रेंचाइज़ी के कांट्रेक्ट को पूरा करेंगे।

Loading ...

वेस्टइंडीज़ के क्रिकेट बोर्ड ने ब्रैंडन किंग और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड को भी टी20 सीरीज़ से पहले फ़्रेंचाइज़ी क्रिकेट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है।

शे होप की कप्तानी वाली वनडे टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ टेडी बिशप और गुयाना के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ टेविन इमलाच को टीम में शामिल किया गया है। इमलाच टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं।

वनडे में 104.55 की स्ट्राइक रेट और 32.33 की औसत से रन बनाने वाले हेटमायर ने पिछले साल के अंत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टी20आई मैचों में काफ़ी ख़राब प्रदर्शन किया था। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भी वह सिर्फ़ 44 रन बना पाए थे।

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेंस ने कहा, "इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ जीतने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी वनडे टीम ऑस्ट्रेलिया में काफ़ी प्रतिस्पर्धी होगी। हमने कुछ नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया है, जिन्होंने हालिया समय में अपने खेल से काफ़ी प्रभावित किया है। इसके अलावा हमारी टीम में कुछ पुराने खिलाड़ी भी वापसी कर रहे हैं।

"टी20 सीरीज़ आगामी टी20 विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों का हिस्सा है। हम भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ किए गए प्रदर्शन को और आगे लेकर जाना चाहते हैं। जैसे-जैसे हम विश्व कप के क़रीब पहुंचेंगे, हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने प्रदर्शन में बेहतरी लाएं।"

वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

शे होप (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़, ऐलेक एथनेज़, टेडी बिशप, केसी कार्टी, रॉस्टन चेज़, मैथ्यू फ़ोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, जॉर्न ओटली, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़ टी20आई टीम

रोवमन पॉवेल (कप्तान), शे होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसल, शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, रोमारियो शेफ़र्ड, ओशेन थॉमस

Shimron HetmyerWest IndiesAustraliaWest Indies tour of Australia