News

हेटमायर, होप और थॉमस की वेस्‍टइंडीज़ टी20 टीम में वापसी

2024 टी20 विश्‍व कप की तैयारियों को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कई बड़े नाम दोबारा चुने

हेटमायर वेस्‍टइंडीज़ के लिए पिछले साल अगस्‍त में टी20 खेले थे  Associated Press

2024 टी20 विश्‍व कप को देखते हुए वेस्‍टइंडीज़ के वनडे कप्‍तान शे होप, शिमरॉन हेटमायर और तेज़ गेंदबाज़ ओशेन थॉमस को टी20 टीम में दोबारा चुना गया है। 15 सदस्‍यीय टीम 3 से 13 अगस्‍त तक भारत के ख़‍िलाफ़ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में खेलेगी।

Loading ...

मार्च में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ 2-1 से जीतने वाली वेस्‍टइंडीज़ की टीम से शमार ब्रूक्‍स, रेमन रीफ़र, यानिक कारिया और शेल्‍डन कॉटरेल को नहीं चुना गया है।

हेटमायर ने पिछला टी20 अगस्‍त में पिछले साल खेला था और उन्‍होंने हाल ही में वनडे टीम में वापसी की है। वह हाल ही में सिऐटल ऑर्कास के लिए मेजर लीग क्रिकेट में खेले थे, वहीं आईपीएल में इस साल राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए उन्‍होंने 151.77 के स्‍ट्राइक रेट और 37.37 के औसत से 299 रन बनाए थे।

वेस्‍टइंडीज़ की टी20 टीम : रोवमन पॉवेल (कप्‍तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्‍स, रॉस्‍टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्‍डर, शे होप, अकील हुसैन, अल्‍ज़ारी जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, ओबेद मकॉए, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफ़र्ड, ओडीन स्मिथ, ओशेन थॉमस।

Shai HopeShimron HetmyerOshane ThomasWest IndiesIndia tour of West Indies and United States of America