इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के फिजियो टीम को संदेह है कि गिल को फिर से फिट होने में कम से कम आठ सप्ताह लग सकते हैं।

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के बाएं पैर के निचले हिस्से में चोट लगी है। इस कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय फिजियो टीम को संदेह है कि गिल को फिर से फिट होने में कम से कम आठ सप्ताह लग सकते हैं।
यह चोट कितना गहरा है या किस प्रकार का है, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल के दौरान गिल ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ ओपनिंग की थी और यहां तक कि एक शानदार डाइविंग कैच भी लिया था। उस समय ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि गिल चोटिल हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन यह माना जा रहा है कि गिल फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर अपनी साहसिक बल्लेबाज़ी से प्रभावित करने वाले गिल का टेस्ट डेब्यू के बाद यह पहला चोट है। फ़िलहाल गिल बाकी भारतीय टीम के साथ लंदन में रह रहे हैं। माना जाता है कि गिल ने इंग्लैंड दौरे के दूसरे चरण (तीसरे टेस्ट के बाद) से खेलने की इच्छा व्यक्त की थी। टीम प्रबंधन शीघ्र ही इस पर अंतिम निर्णय ले सकता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गिल की फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है। वर्तमान में भारतीय टीम तीन सप्ताह के ब्रेक पर है। टीम 15 जुलाई से डरहम में फिर से इकट्ठा होगी और दो अभ्यास मैच खेल टेस्ट के लिए जाएगी। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने फिर से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से किसी एक काउंटी के खिलाफ अभ्यास मैच आयोजित कराने का अनुरोध किया है ताकि भारतीय टीम को ट्रेंट ब्रिज में 4 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले कुछ गुणवत्तापूर्ण मैच अभ्यास मिल सके।
दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), तीसरा हेडिंग्ले (25-29 अगस्त), चौथा ओवल (2-6 सितंबर) और पांचवां ओल्ड ट्रैफर्ड (10-14 सितंबर) में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट के तुरंत बाद, भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेने के लिए मैनचेस्टर से सीधे संयुक्त अरब अमीराद (यूएई) के लिए उड़ान भरेंगे।
माना जा रहा है कि गिल आठ टीमों के आईपीएल के लिए समय पर पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जहां वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं।
नागराज गोलापुडी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.