वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे शुभमन गिल
इशान किशन की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हाल ही में समाप्त हुई वनडे श्रृंखला में अपने प्रदर्शन के बाद आईसीसी पुरुष रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल ने सीरीज़ के निर्णायक मुक़ाबले में मैच विजयी 85 रन सहित तीन मैचों में 126 रन बनाए। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह 743 रेटिंग अंक तक पहुंच गए और अब चौथे स्थान पर मौजूद इमाम उल हक़ (745) और तीसरे स्थान पर फ़ख़र ज़मान (755) से ज़्यादा दूर नहीं हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म 886 रेटिंग अंकों के साथ वनडे सूची में अभी भी नंबर एक पर हैं।
वनडे रैंकिंग में गिल के सलामी जोड़ीदार इशान किशन को भी अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हुआ, जो नौ स्थान की छलांग लगाकर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। किशन ने सभी तीन मैचों में अर्द्धशतक लगाते हुए कुल 184 रन बनाए। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर-ऑफ़-द-सीरीज़ का पुरस्कार भी दिया गया।
गेंदबाजों में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज़्यादा प्रभाव छोड़ा। पहले वनडे में 6 रन देकर 4 विकेट सहित तीन मैचों में सात विकेट लेकर, कुलदीप चार पायदान ऊपर चढ़कर गेंदबाज रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शार्दुल ने वनडे श्रृंखला में आठ विकेट लिए थे, वह सूची में 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनके कई खिलाड़ियों ने टी20 रैंकिंग में छलांग लगाई है। निकोलस पूरन (14वें) और रोवमन पॉवेल (32वें) बल्लेबाज़ी सूची में सबसे आगे हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ (13वें) और स्पिनर अकील हुसैन (14वें) ने गेंदबाजों में प्रगति की।
तिलक वर्मा जिन्होंने मौजूदा टी20 श्रृंखला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, अपने पहले तीन मैचों में 39, 51 और 49* के स्कोर के बाद बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.