News

अहमदाबाद में भारतीय दल से जुड़ेंगे शुभमन गिल

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनके खेलने की संभावना बहुत कम

शुभमन गिल डेंगू से उबर रहे हैं  AFP/Getty Images

भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले अहमदाबाद में टीम से जुड़ जाएंगे, हालांकि उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। वह तेज़ी से डेंगू से उबर रहे हैं, जिसकी पुष्टि प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारत के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने भी की थी।

Loading ...

इससे पहले शुभमन अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के लिए दिल्ली नहीं आए थे और प्लेटलेट्स एक लाख से कम होने के कारण उन्हें चेन्नई में ही एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वह भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए चेन्नई में थे, लेकिन डेंगू के कारण उस मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "शुभमन अब पहले से बेहतर हैं और अहमदाबाद जा रहे हैं। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वह गुरुवार को अभ्यास करेंगे या नहीं। उनकी रिकवरी अच्छी हुई है, लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता कि वह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में खेलेंगे।"

पिछले सप्‍ताह चेन्‍नई में पहुंचने के बाद गिल की र‍िपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ मैच में नहीं खेले थे। गिल की अनुपस्थिति में इशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सलामी बल्लेबाज़ी की थी। हालांकि दोनों इस मैच में शून्य पर आउट हुए थे और एक समय भारत का स्कोर दो रन पर तीन विकेट था। जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला और भारत को जीत की दहलीज पर ले गए।

72 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट के साथ 1230 रन बनाकर शुभमन इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पिछले चार वनडे में उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक है, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही आए हैं।

Shubman GillPakistanIndiaICC Cricket World Cup