इंग्लैंड सीरीज़ से पहले भारत के बल्लेबाज़ी कोच बनने को तैयार सितांशु कोटक
कोटक लंबे समय से NCA और इंडिया ए की कोचिंग सेटअप से जुड़े हुए हैं

सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज़ सितांशु कोटक भारत के बल्लेबाज़ी कोच बनने को तैयार हैं। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार कोटक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ से यह ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जो कि 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू हो रही है।
52 साल के कोटक का प्रथम श्रेणी करियर 20 साल लंबा था और उन्होंने 2013 में संन्यास लिया। वह 2019 से ही NCA में एक बल्लेबाज़ी कोच के तौर पर जुड़े हैं।
उन्होंने इंडिया ए के कई दौरों पर प्रमुख कोच की भी भूमिका निभाई है, जबकि 2023 में आयरलैंड दौरे पर भारत की सीनियर टीम के भी कोच थे।
कोटक मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ़ के पांचवें सहायक सदस्य होंगे। टीम में मोर्ने मोर्केल के रूप में गेंदबाज़ी कोच, टी दिलीप के रूप में फ़ील्डिंग कोच और अभिषेक नायर व रायन टेन डेशकाटे के रूप में दो सहायक कोच पहले से मौजूद हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में मिली करारी हार के बाद पिछले हफ़्ते BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग बुलाई थी। उसके प्रकाश में ही यह फ़ैसला लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस रिव्यू मीटिंग में भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाज़ी कोच रखने का सुझाव दिया था। ग़ौरतलब है कि रोहित सहित भारत के तमाम बल्लेबाज़ ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं।
नागराज गोलपुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.