आंकड़ों में मैच : गॉल में श्रीलंका ने खेली टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे छोटी पारी
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने एशिया में की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

1 यह दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका में सिर्फ़ पहली जीत है। 2003 से ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में चौथी बार ऐसा किया है। हालांकि तीनों बार उन्होंने ऐसा बांग्लादेश में ही किया था।
22.5 दूसरी पारी के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने सिर्फ़ 22.5 ओवर बल्लेबाज़ी की, जो कि ऑलआउट हुई पारी में उनकी सबसे छोटी पारी है। इस मैच में श्रींलका ने कुल 491 गेंदें खेलीं, जो कि श्रीलंका के लिए श्रीलंका में सबसे छोटा टेस्ट मैच और ओवरऑल तीसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच है।
920 इस टेस्ट में कुल 920 गेंदें फेंकी गई, जो कि गेंद के हिसाब से श्रीलंका में सबसे छोटा पूर्ण टेस्ट मैच है। इससे पहले 1986 में श्रीलंका में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 1056 गेंद का टेस्ट हुआ था, जिसका परिणाम निकला था।
3 सिर्फ़ तीन ही टेस्ट मैच ऐसे हुए हैं, जहां पर हर विकेट पर औसतन 25 से कम रन बने हैं और रन रेट चार से अधिक रहा हो। इस मैच में रन रेट 4.27 रहा जो कि टेस्ट मैच के इतिहास में नौवां सर्वाधिक और श्रीलंका में सर्वाधिक है।
10 श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान सभी 10 विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने लिए। 1994 से ऐसा सिर्फ़ दूसरी बार हुआ है। 2017 में पुणे में भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जोड़ी नेथन लायन और स्टीव ओ कीफ़ ने ऐसा किया था।
18 पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने 18 विकेट लिए। यह एशिया में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक है।
19.6 ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने इस मैच में 19.6 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए, जो कि 1910 से दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। 2017 के पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का स्ट्राइक रेट 19 था।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.