मलिंगा बने श्रीलंका के गेंदबाज़ी रणनीति कोच
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए हुई नियुक्ति

पूर्व श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए श्रीलंका का गेंदबाज़ी रणनीति कोच नियुक्त किया गया है। यह सीरीज़ 7 जून से कोलंबो में शुरू हो रही है, जिसमें तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और पांच वनडे मैच होगा।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि मलिंगा अपने अनुभव और रणनीतियों के द्वारा हमारे तेज़ गेंदबाज़ों की रणनीतिक और तकनीकी मदद करेंगे।"
इससे पहले फ़रवरी में हुए श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मलिंगा को लगभग यही ज़िम्मेदारी दी गई थी। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज़ में श्रीलंका को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
मलिंगा ने 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वह पहले मुंबई इंडियंस और फिर राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ी कोच और मेंटॉर रह चुके हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.