Features

आंकड़े : स्मिथ ने लगाया रिकॉर्ड शतक, कैरी के भी नाम हुआ कीर्तिमान

दूसरे टेस्ट में स्मिथ और कैरी के बीच हुई 259 रनों की साझेदारी के दौरान बने तमाम रिकॉर्ड

Alex Carey और Steve Smith के बीच 259 रनों की साझेदारी हुई  Getty Images

36 स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट में अब 36 शतक हो गए हैं। वह टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की शीर्ष पांच सूची में भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ और जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Loading ...

17 बतौर टेस्ट कप्तान स्मिथ के नाम अब 17 टेस्ट शतक हैं और वह इस मामले में ग्रीम स्मिथ (25), विराट कोहली (20) और रिकी पोंटिंग (19) से ही पीछे हैं।

7 एशिया में स्मिथ के नाम सात शतक हो गए हैं। उपमहाद्वीप में वह अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। यह श्रीलंका में उनका चौथा टेस्ट शतक भी है और वह अब श्रीलंका में किसी मेहमान बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सर्वाधिक टेस्ट शतकों में सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर (5) से पीछे हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

2 स्मिथ ने टेस्ट में 36 शतक लगाने के लिए 206 पारियां ली जो कि उन्हें टेस्ट में पारियों के लिहाज़ से सबसे तेज़ 36 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर रखता है। पोंटिंग ने यह कारनामा 200वीं पारी में हासिल किया था।

1994 स्मिथ ने एशिया में 1994 रन बनाए हैं। वह एशिया में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले एशिया में पोंटिंग के नाम सर्वाधिक 1889 रन थे।

 ESPNcricinfo Ltd

11 स्मिथ ने अन्य बल्लेबाज़ों के साथ कुल 11 दोहरा शतकीय साझेदारी की हैं जो कि टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा की गई सर्वाधिक दोहरा शतकीय साझेदारियां हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम था जिन्होंने कुल 10 बार दोहरा शतकीय साझेदारी की थीं।

156 ऐलेक्स कैरी का 156 का स्कोर एशिया में किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था जिन्होंने 2004 में कैंडी में श्रीलंका के ख़िलाफ़ और फ़तुल्लाह में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 144 रनों की पारी खेली थी।

 ESPNcricinfo Ltd

259 स्मिथ के साथ 259 रनों की साझेदारी श्रीलंका में चौथे विकेट के लिए मेहमान जोड़ी द्वारा की गई सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इससे पहले माइक हसी और शॉन मार्श ने 2011 में पल्लेकेले में 258 रनों की साझेदारी की थी।

4 कैरी टेस्ट में 150 रनों की पारी खेलने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बन गए हैं। कैरी से पहले इयान हेली, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रैड हैडिन ऐसा कर चुके हैं।

Steven SmithAlex CareySri LankaAustraliaSri Lanka vs AustraliaAustralia tour of Sri Lanka