News

अभिषेक नायर : बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम पर होता है अधिक दबाव

नायर ने कहा कि उनके अनुसार दुबे, अय्यर और राहुल के बल्लेबाज़ी क्रम के साथ फेरबदल करना एक सही फ़ैसला था

क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के अत्याधिक प्रयोग पड़ रहे भारत को महंगे?

क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के अत्याधिक प्रयोग पड़ रहे भारत को महंगे?

कोलंबो में वैंडरसे के वंडर और भारत की हार का सटीक विश्लेषण सैयद हुसैन के साथ

भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के अनुसार श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच हारना आश्चर्य चकित करने योग्य ज़रूर था लेकिन इस मैच के नतीजों को परिस्थितियों ने भी बहुत हद तक प्रभावित किया। इसके साथ ही नायर ने विपक्षी टीम के स्पिनर जेफ़्री वैंडरसे की अच्छी लेंथ पर गेंदबाज़ी और श्रीलंका के निचले क्रम की बेहतरीन बल्लेबाज़ी को भी हार के कारणों के तौर पर गिनाया। यह लगातार दूसरा मैच है जब पिच में काफ़ी ज़्यादा टर्न देखने को मिली है और इसके परिणामस्वरूप ऐसे स्पिन गेंदबाज़ भी बल्लेबाज़ों के लिए ख़तरा बन गए हैं, जिन्हें खेलने में अधिक कठिनाई नहीं होनी चाहिए।

Loading ...

नायर ने कहा, "क्या यह स्तब्ध करने वाला नतीजा था? मैं कहूंगा हां, यह आश्चर्य चकित करने योग्य है। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में मैच किसी भी पाले में जा सकता है क्योंकि पिच से काफ़ी ज़्यादा टर्न मिल रही है। अगर आप पिछले मैच को भी देखें तो तुलनात्मक तौर पर नई गेंद को खेलना अधिक आसान था। दूसरी पारी में गेंद पुरानी होने के साथ ही बल्लेबाज़ी करना भी मुश्किल होता गया। कठिन परिस्थितियों और ख़ासकर 50 ओवर के प्रारूप में ऐसा हो जाता है। हमें यह सोचना होगा कि ऐसा लगातार दूसरी बार क्यों हुआ? पहले मैच में हम साझेदारियां बनाने में सफल रहे थे लेकिन आज हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए।"

भारत ने 14 से 24 ओवर के दरमियान 50 रन के भीतर अपने छह विकेट गंवा दिए और यह सभी विकेट वैंडरसे ने ही लिए थे।

नायर ने कहा, "उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, मुझे लगता है कि वैंडरसे ने इन परिस्थितियों के हिसाब से सटीक लेंथ पर गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी की। जब पिच से ऐसी मदद मिल रही होती है तब आपको ऐसे नतीजों का सामना करना पड़ता है। मुझे लगता है कि आज हमें श्रीलंका को ज़्यादा श्रेय देना चाहिए।"

एक समय श्रीलंका ने 136 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन दुनित वेल्लालगे ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 35 गेंदों पर 39 रन बनाए। कामिंडु मेंडिस ने भी नंबर आठ पर आकर 44 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को 240 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

नायर ने कहा, "जब आप पहले बल्लेबाज़ी कर रहे होते हैं तब आपके ऊपर कम दबाव होता है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दबाव अधिक होता है क्योंकि तब आपको विकेट और रन रेट पर भी नज़र रखनी होती है। वेल्लालगे ने दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाज़ी की। श्रीलंका के निचले क्रम ने अपनी टीम के लिए दोनों ही मैचों में महत्वपूर्ण रन बनाए।"

भारत ने ख़ुद भी अपने बल्लेबाज़ी क्रम के छेड़छाड़ की। शिवम दुबे को नंबर चार जबकि श्रेयस अय्यर को छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। वहीं केएल राहुल सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए। हालांकि नायर ने बताया कि इस निर्णय के पीछे भारतीय टीम की सोच यह थी कि वे क्रीज़ पर बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन सुनिश्चित करना चाहते थे।

नायर ने कहा, "इसके पीछे की सोच सही थी, उनके पास ऑफ़ स्पिनर और लेग स्पिनर थे। इसलिए बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन सुनिश्चित करना एक सही निर्णय था। जब इसके परिणाम अच्छे नहीं आते तो सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि अगर एक मध्य क्रम का बल्लेबाज़, मध्य क्रम में ही खेल रहा है तो यह सही निर्णय है।"

Abhishek NayarJeffrey VandersayDunith WellalageShivam DubeShreyas IyerKL RahulSri LankaIndiaSri Lanka vs IndiaIndia tour of Sri Lanka

ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के वरिष्ठ लेखक हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।